ETV Bharat / state

"बांग्लादेश प्रकरण पर चुप्पी साधने से विपक्ष का चेहरा हुआ उजागर, भारत में समान नागरिक कानून समय की जरूरत" - Anurag Thakur on Union Civil Code - ANURAG THAKUR ON UNION CIVIL CODE

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऊना में सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं, बांग्लादेश हिंसा में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बांग्लादेश प्रकरण से विपक्ष का चेहरा उजागर हुआ है. वहीं, बांग्लादेश प्रकरण से साफ है कि भारत में समान नागरिक कानून कितना जरूरी है. पढ़िए पूरी खबर...

सांसद अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 6:56 PM IST

सांसद अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला (ETV Bharat)

ऊना: स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ऊना में भाजपा जिला कार्यालय दीप कमल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और भारत में समान नागरिकता कानून को लागू करने की वकालत की.

उन्होंने कहा,"बांग्लादेश के प्रकरण के चलते विपक्ष का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है. गाजा पर रोना रोने वाले विपक्ष के नेताओं के होंठ बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यथा को लेकर पूरी तरह सिल गए. राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को सत्ता हासिल करने की बधाई तो दे दी, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनसे दो शब्द तक नहीं बोले गए. बांग्लादेश के प्रकरण के बाद यह साफ हो गया है कि भारत में समान नागरिकता कानून का लागू होना कितना जरूरी है".

बता दें कि ऊना जिला भाजपा कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऊना सदर विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया, वहीं कार्यकर्ताओं ने सांसद को विशेष रूप से तिरंगे की पगड़ी पहनाई.

इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस देश को आजादी लाखों लोगों की कुर्बानियों के बाद मिली है. एक तरफ जहां लाखों लोगों ने इस देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए थे. वहीं दूसरी तरफ अब वह समय है कि अगले 25 वर्षों तक भारत को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए देश के हर नागरिक को योगदान सुनिश्चित करना होगा.

ये भी पढ़ें: जवाहर लाल नेहरू ही नहीं ठियोग के सूरत राम भी थे भारत में पहले प्रधानमंत्री, बापू ने रेडियो पर दिया था खास संदेश

सांसद अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला (ETV Bharat)

ऊना: स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ऊना में भाजपा जिला कार्यालय दीप कमल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और भारत में समान नागरिकता कानून को लागू करने की वकालत की.

उन्होंने कहा,"बांग्लादेश के प्रकरण के चलते विपक्ष का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है. गाजा पर रोना रोने वाले विपक्ष के नेताओं के होंठ बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यथा को लेकर पूरी तरह सिल गए. राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को सत्ता हासिल करने की बधाई तो दे दी, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनसे दो शब्द तक नहीं बोले गए. बांग्लादेश के प्रकरण के बाद यह साफ हो गया है कि भारत में समान नागरिकता कानून का लागू होना कितना जरूरी है".

बता दें कि ऊना जिला भाजपा कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऊना सदर विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया, वहीं कार्यकर्ताओं ने सांसद को विशेष रूप से तिरंगे की पगड़ी पहनाई.

इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस देश को आजादी लाखों लोगों की कुर्बानियों के बाद मिली है. एक तरफ जहां लाखों लोगों ने इस देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए थे. वहीं दूसरी तरफ अब वह समय है कि अगले 25 वर्षों तक भारत को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए देश के हर नागरिक को योगदान सुनिश्चित करना होगा.

ये भी पढ़ें: जवाहर लाल नेहरू ही नहीं ठियोग के सूरत राम भी थे भारत में पहले प्रधानमंत्री, बापू ने रेडियो पर दिया था खास संदेश

Last Updated : Aug 15, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.