ETV Bharat / state

पंचकूला माता मनसा देवी शक्तिपीठ पहुंचे अनुराग ठाकुर, कांग्रेस को बताया झूठ की फैक्ट्री, बोले- केवल खर्ची-पर्ची पर दी नौकरियां - Anurag Thakur On Congress - ANURAG THAKUR ON CONGRESS

Anurag Thakur On Congress: बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने कभी किसानों के लिए कोई काम नहीं किए. हरियाणा में केंद्र की तरह तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री बताया.

Anurag Thakur On Congress
Anurag Thakur On Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 2:50 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 4:17 PM IST

Anurag Thakur On Congress (Etv Bharat)

चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर पंचकूला श्री माता मनसा देवी शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. अनुराग ठाकुर ने माता मनसा देवी शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. शारदीय प्रथम नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने मां मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देशवासियों को बधाई दी. हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर भी उन्होंने बयान दिया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाएगी. बीजेपी यहां हरियाणा में भी केंद्र की तरह ही तीसरी बार सत्ता में आएगी. अनुराग ठाकुर ने किसानों के प्रति सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. उन्होंने कांग्रेस पर अनेक घोटाले और धांधलियां करने के भी आरोप लगाए.

कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट दबाई: सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान वह कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है. लेकिन कांग्रेस ने 8 साल तक न तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की और न ही एमएसपी की गारंटी दी. उन्होंने कांग्रेस को बोफोर्स घोटाले समेत कई बड़े घोटालों और धांधलियों वाली सरकार बताया. इसके अलावा सेना लिए हाईटेक हथियार तक नहीं खरीदने की बात भी कही.

कांग्रेस को देना होगा जवाब: अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में कांग्रेस की हुड्डा सरकार में किसानों की जमीन औने-पौने दामों में खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या के मामलों पर भी कांग्रेसी नेताओं को जवाब देना चाहिए. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पर 10 गारंटियां पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. इन सभी गारंटियों में से किसी एक का भी लाभ किसी व्यक्ति को नहीं मिलने की बात कही.

कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री: भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री बताया. उन्होंने कांग्रेस पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का भी आरोप लगाया. कहा कि देश वीर सावरकर का अपमान नहीं सहेगा. वीर सावरकर का अपमान करके कांग्रेस ने दिखा दिया कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए इनके मन में कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'मामन खान है नूंह दंगों का जिम्मेदार, कांग्रेस के दर्जनभर उम्मीदवार अपराध में संलिप्त' - Manohar Lal Rally in Nuh

ये भी पढ़ें: लाइव Rahul Gandhi Rally Live: नूंह पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को संबोधित - Rahul Gandhi Rally in Nuh

Anurag Thakur On Congress (Etv Bharat)

चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर पंचकूला श्री माता मनसा देवी शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. अनुराग ठाकुर ने माता मनसा देवी शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. शारदीय प्रथम नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने मां मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देशवासियों को बधाई दी. हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर भी उन्होंने बयान दिया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाएगी. बीजेपी यहां हरियाणा में भी केंद्र की तरह ही तीसरी बार सत्ता में आएगी. अनुराग ठाकुर ने किसानों के प्रति सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. उन्होंने कांग्रेस पर अनेक घोटाले और धांधलियां करने के भी आरोप लगाए.

कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट दबाई: सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान वह कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है. लेकिन कांग्रेस ने 8 साल तक न तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की और न ही एमएसपी की गारंटी दी. उन्होंने कांग्रेस को बोफोर्स घोटाले समेत कई बड़े घोटालों और धांधलियों वाली सरकार बताया. इसके अलावा सेना लिए हाईटेक हथियार तक नहीं खरीदने की बात भी कही.

कांग्रेस को देना होगा जवाब: अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में कांग्रेस की हुड्डा सरकार में किसानों की जमीन औने-पौने दामों में खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या के मामलों पर भी कांग्रेसी नेताओं को जवाब देना चाहिए. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पर 10 गारंटियां पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. इन सभी गारंटियों में से किसी एक का भी लाभ किसी व्यक्ति को नहीं मिलने की बात कही.

कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री: भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री बताया. उन्होंने कांग्रेस पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का भी आरोप लगाया. कहा कि देश वीर सावरकर का अपमान नहीं सहेगा. वीर सावरकर का अपमान करके कांग्रेस ने दिखा दिया कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए इनके मन में कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'मामन खान है नूंह दंगों का जिम्मेदार, कांग्रेस के दर्जनभर उम्मीदवार अपराध में संलिप्त' - Manohar Lal Rally in Nuh

ये भी पढ़ें: लाइव Rahul Gandhi Rally Live: नूंह पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को संबोधित - Rahul Gandhi Rally in Nuh

Last Updated : Oct 3, 2024, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.