ऊना: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देशभर से राम भक्त अयोध्या का रुख कर रहे हैं. वहीं, अब हिमाचल प्रदेश के लोग भी बड़ी आसानी से अयोध्या जा सकेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के ऊना जिले में अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए 'आस्था स्पेशल' ट्रेन को हरी झंडी को रवाना किया है. इस दौरान ट्रेन में बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा अयोध्या धाम में हिमाचल से कोई भी भाई-बहन जब रामलला के दर्शन करेगा, मैं हर बार यही समझूंगा कि आपके माध्यम से प्रभु श्रीराम के चरणों में मेरी भी उपस्थिति लग गई.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 500 वर्षों की साधना-प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बने भव्य-दिव्य राम मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर से राम भक्तों का तांता लगा है. रामलला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह है और हर कोई अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के बाल रूप को नैनों में बसाने के लिए आतुर है. हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसने राम मंदिर का आंदोलन भी देखा है, अयोध्या में दिव्य भव्य राम मंदिर भी बनते देखा है.
उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल से राम भक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों राम भक्तों से भरी 'आस्था स्पेशल' ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया है. देवभूमि के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है और इस शुभ दिन पर हिमाचल प्रदेश को इतनी बड़ी सुविधा देने के लिए अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: Baddi Factory Fire Update: तीसरे दिन भी नहीं मिल पाए लापता 4 कर्मचारी, आज फिर चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन