ETV Bharat / state

अनूपपुर में करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत, किसान ने खेत के चारों ओर बिछाया था करंट का जाल - करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

Elephant Died with Current in Anuppur: अनूपपुर जिले के कांसा गांव में गुरुवार को करंट लगने से हाथी की मौत हो गई.एक किसान ने खेत में हाथी को आने से रोकने के लिए चारों ओर करंट का जाल बिछाया था.किसान को हिरासत में लिया गया है.

elephant died with current
करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 10:34 PM IST

अनूपपुर। जिले के कांसा गांव में गुरुवार को करंट लगने से हाथी की मौत का मामला सामने आया है. यहां हाथियों से परेशान एक किसान ने अपने खेत के चारों तरफ हाई टेंशन लाइन से करंट का जाल बिछाया था. इस करंट के जाल में फंसने से हाथी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और वन विभाग ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

खेत में आने से रोकने बिछाया करंट

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दो हाथी कांसा गांव के आसपास विचरण कर रहे थे. यहां कई किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे थे. कांसा गांव के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले लालजी कोल की बाड़ी में पहुंचे रहे थे. हाथी यहां केलों को खाने के लिए आ रहे थे. इस दौरान किसान हाथी के विचरण से लगातार परेशान था. लालजी कोल ने अपने बाड़ी के चारों तरफ हाई टेंशन लाइन से करंट का जाल बिछाया दिया. जैसे ही दोनों हाथी लालजी के बाड़ी में घुसते हैं तो एक हाथी करंट की चपेट में आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

वन विभाग की टीम पहुंची

हाथी की मौत की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है. वन विभाग ने शहडोल से डॉग स्क्वॉड को बुलवाया. डॉग स्क्वॉड की मदद से आगे की कार्रवाई की गई. वहीं लालजी कोल से लगातार पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान सामने आया कि लालजी कोल ने अपने बाड़ी के चारों तरफ करंट का जाल बिछाया था. इस करंट के जाल में फंसने से हाथी की मौत हुई है. वन विभाग लालजी कोल को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है. वहीं उसके खेत में फैले तार और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 एवं शिकार के संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है डीएफओ का

डीएफओ एसके प्रजापति ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं मुकुंदपुर जू एवं संजय टाइगर रिजर्व सीधी से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है, जो शुक्रवार की सुबह हाथी का पोस्टमार्टम करेगी.

अनूपपुर। जिले के कांसा गांव में गुरुवार को करंट लगने से हाथी की मौत का मामला सामने आया है. यहां हाथियों से परेशान एक किसान ने अपने खेत के चारों तरफ हाई टेंशन लाइन से करंट का जाल बिछाया था. इस करंट के जाल में फंसने से हाथी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और वन विभाग ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

खेत में आने से रोकने बिछाया करंट

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दो हाथी कांसा गांव के आसपास विचरण कर रहे थे. यहां कई किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे थे. कांसा गांव के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले लालजी कोल की बाड़ी में पहुंचे रहे थे. हाथी यहां केलों को खाने के लिए आ रहे थे. इस दौरान किसान हाथी के विचरण से लगातार परेशान था. लालजी कोल ने अपने बाड़ी के चारों तरफ हाई टेंशन लाइन से करंट का जाल बिछाया दिया. जैसे ही दोनों हाथी लालजी के बाड़ी में घुसते हैं तो एक हाथी करंट की चपेट में आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

वन विभाग की टीम पहुंची

हाथी की मौत की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है. वन विभाग ने शहडोल से डॉग स्क्वॉड को बुलवाया. डॉग स्क्वॉड की मदद से आगे की कार्रवाई की गई. वहीं लालजी कोल से लगातार पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान सामने आया कि लालजी कोल ने अपने बाड़ी के चारों तरफ करंट का जाल बिछाया था. इस करंट के जाल में फंसने से हाथी की मौत हुई है. वन विभाग लालजी कोल को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है. वहीं उसके खेत में फैले तार और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 एवं शिकार के संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है डीएफओ का

डीएफओ एसके प्रजापति ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं मुकुंदपुर जू एवं संजय टाइगर रिजर्व सीधी से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है, जो शुक्रवार की सुबह हाथी का पोस्टमार्टम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.