ETV Bharat / state

जयपुर से अपहृत अनुज को पुलिस ने सोलन से छुड़ाया, नींद से उठाकर पुलिस बोली- बेटा अब आप सुरक्षित हो - Jaipur Kidnaping Case

जयपुर से 18 अगस्त को अपहृत अनुज को जयपुर पुलिस ने लंबी मशक्कत के बाद आखिरकार सोलन (हिमाचल प्रदेश) से सुरक्षित छुड़ा लिया. पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur Kidnaping Case
अपने परिजनों के साथ अनुज (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 6:48 PM IST

अनुज को पुलिस ने कहा आप सुरक्षित हो. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : बदमाशों के कब्जे में सो रहे अनुज को जयपुर पुलिस के जवानों ने आवाज दी तो वह चौंक कर उठा. सामने से आवाज आई खड़ा हो जाओ बेटा. जयपुर पुलिस है. मस्त रहो, आ जाओ, हम आपके लिए ही आए हैं. अनुज ने जब उसे बंधक बनाकर रखने वाले बदमाशों को पुलिस की गिरफ्त में देखा तो उसकी सांस में सांस आई. यह वीडियो उसी अनुज का है, जिसका बदमाशों ने 18 अगस्त को जयपुर के नाहरगढ़ से अपहरण कर लिया था.

बदमाशों ने उसे सोलन (हिमाचल प्रदेश) में एक किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा और परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती चंडीगढ़ में मंगवाई.फिरौती लेकर गई अनुज की मां ममता को कॉल पर निर्देश देते हुए बदमाशों ने फिरौती की रकम से भरा बैग चलती ट्रेन से फेंकने को कहा था. जैसे ही एक बदमाश बैग उठाने लगा, पहले से घात लगाकर बैठे पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया. बदमाश के अन्य साथियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

इसे भी पढ़ें- व्यापार में घाटा लगा तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया गिरोह, युवक का अपहरण कर हिमाचल में मांगी 20 लाख की फिरौती - 5 Kidnappers Arrested

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अनुज के अपहरण के मामले में वारदात के मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह, उसके साथी विनोद, अमित कुमार, जितेंद्र भंडारी और जमुना सरकार को गिरफ्तार किया गया है. वीरेंद्र सिंह डीग का रहने वाला है. वह हिमाचल प्रदेश के सोलन में किराए के मकान में रह रहा था. विनोद और अमित भी डीग के रहने वाले हैं, जबकि जमुना सरकार वीरेंद्र के साथ सोलन में लिव इन में रह रही थी. इस मामले में एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

मां ने दिखाई हिम्मत, फिरौती की रकम देने खुद गई : 22 अगस्त को बदमाशों ने फिरौती के 20 लाख रुपए लेकर परिजनों को चंडीगढ़ बुलाया. युवक की मां ममता ने बदमाशों से बात की और पुलिस ने 20 लाख रुपए की बनावटी फिरौती राशि के बैग का इंतजाम किया. मां के साथ पुलिस की एक टीम को चंडीगढ़ रवाना किया गया. इस दौरान हालात लगातार बदल रहे थे. ऐसे में चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात की गई. बाद में बदमाशों ने कालका-शिमला ट्रेन में बैठने और चलती ट्रेन से बैग फेंकने को कहा, लेकिन पुलिस ने पहले से जगह-जगह जवानों को तैनात कर रखा था. जिससे बदमाश पकड़ में आ गए.

अनुज को पुलिस ने कहा आप सुरक्षित हो. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : बदमाशों के कब्जे में सो रहे अनुज को जयपुर पुलिस के जवानों ने आवाज दी तो वह चौंक कर उठा. सामने से आवाज आई खड़ा हो जाओ बेटा. जयपुर पुलिस है. मस्त रहो, आ जाओ, हम आपके लिए ही आए हैं. अनुज ने जब उसे बंधक बनाकर रखने वाले बदमाशों को पुलिस की गिरफ्त में देखा तो उसकी सांस में सांस आई. यह वीडियो उसी अनुज का है, जिसका बदमाशों ने 18 अगस्त को जयपुर के नाहरगढ़ से अपहरण कर लिया था.

बदमाशों ने उसे सोलन (हिमाचल प्रदेश) में एक किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा और परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती चंडीगढ़ में मंगवाई.फिरौती लेकर गई अनुज की मां ममता को कॉल पर निर्देश देते हुए बदमाशों ने फिरौती की रकम से भरा बैग चलती ट्रेन से फेंकने को कहा था. जैसे ही एक बदमाश बैग उठाने लगा, पहले से घात लगाकर बैठे पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया. बदमाश के अन्य साथियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

इसे भी पढ़ें- व्यापार में घाटा लगा तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया गिरोह, युवक का अपहरण कर हिमाचल में मांगी 20 लाख की फिरौती - 5 Kidnappers Arrested

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अनुज के अपहरण के मामले में वारदात के मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह, उसके साथी विनोद, अमित कुमार, जितेंद्र भंडारी और जमुना सरकार को गिरफ्तार किया गया है. वीरेंद्र सिंह डीग का रहने वाला है. वह हिमाचल प्रदेश के सोलन में किराए के मकान में रह रहा था. विनोद और अमित भी डीग के रहने वाले हैं, जबकि जमुना सरकार वीरेंद्र के साथ सोलन में लिव इन में रह रही थी. इस मामले में एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

मां ने दिखाई हिम्मत, फिरौती की रकम देने खुद गई : 22 अगस्त को बदमाशों ने फिरौती के 20 लाख रुपए लेकर परिजनों को चंडीगढ़ बुलाया. युवक की मां ममता ने बदमाशों से बात की और पुलिस ने 20 लाख रुपए की बनावटी फिरौती राशि के बैग का इंतजाम किया. मां के साथ पुलिस की एक टीम को चंडीगढ़ रवाना किया गया. इस दौरान हालात लगातार बदल रहे थे. ऐसे में चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात की गई. बाद में बदमाशों ने कालका-शिमला ट्रेन में बैठने और चलती ट्रेन से बैग फेंकने को कहा, लेकिन पुलिस ने पहले से जगह-जगह जवानों को तैनात कर रखा था. जिससे बदमाश पकड़ में आ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.