ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया रिक्शा चालकों व मजदूरों को स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार - smack selling gang busted - SMACK SELLING GANG BUSTED

Smack selling gang busted in Delhi: दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स सेल ने स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसके अंतर्गत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़
स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 2:09 PM IST

स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने रिक्शा चालकों मजदूरों और अन्य लोगों को स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में स्मैक और इसे सप्लाई में इस्तेमाल किया जाने वाला दोपहिया वाहन बरामद किया गया है.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि, मंथन और नेहा के रूप में हुई है. सूचना मिली थी कि गाजीपुर इलाके में रवि नाम का युवक रिक्शा चालकों व अन्य लोगों को स्मैक बेचता है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अरुण कुमार, आई/सी एंटी नारकोटिक्स सेल ईस्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

इसके बाद टीम ने गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ट्रैप लगाया और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया. उसकी स्कूटर से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जांच के दौरान, ड्रग पेडलर रवि ने खुलासा किया कि वह एक मंथन नाम के युवक से से स्मैक/हीरोइन खरीदता था, जो उसे मौजपुर रेड लाइट के पास मिलता था.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

खुलासे के बाद मंथन के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी मोटरसाइकिल के साथ 27.50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. हिरासत में लिए जाने के बाद उसने आगे खुलासा किया कि वह मौजपुर दिल्ली से नेहा नामक महिला से स्मैक खरीदता था. इसके बाद नेहा को भी बाबरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 105.75 ग्राम स्मैक और 32 हजार कैश बरामद हुआ. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में इंटरनेशनल ड्रग्‍स कर्टेल के भंडाफोड़ के बाद दो गिरफ्तार, 55 लाख की ड्रग्स बरामद

स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने रिक्शा चालकों मजदूरों और अन्य लोगों को स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में स्मैक और इसे सप्लाई में इस्तेमाल किया जाने वाला दोपहिया वाहन बरामद किया गया है.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि, मंथन और नेहा के रूप में हुई है. सूचना मिली थी कि गाजीपुर इलाके में रवि नाम का युवक रिक्शा चालकों व अन्य लोगों को स्मैक बेचता है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अरुण कुमार, आई/सी एंटी नारकोटिक्स सेल ईस्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

इसके बाद टीम ने गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ट्रैप लगाया और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया. उसकी स्कूटर से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जांच के दौरान, ड्रग पेडलर रवि ने खुलासा किया कि वह एक मंथन नाम के युवक से से स्मैक/हीरोइन खरीदता था, जो उसे मौजपुर रेड लाइट के पास मिलता था.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

खुलासे के बाद मंथन के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी मोटरसाइकिल के साथ 27.50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. हिरासत में लिए जाने के बाद उसने आगे खुलासा किया कि वह मौजपुर दिल्ली से नेहा नामक महिला से स्मैक खरीदता था. इसके बाद नेहा को भी बाबरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 105.75 ग्राम स्मैक और 32 हजार कैश बरामद हुआ. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में इंटरनेशनल ड्रग्‍स कर्टेल के भंडाफोड़ के बाद दो गिरफ्तार, 55 लाख की ड्रग्स बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.