फरीदाबाद: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद के एनआईटी थाने में तैनात एसआई अर्जुन सिंह को 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से 7 लाख 47 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं इसी मामले में दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर राम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कर रही है. बता दें कि दोनों सब इंस्पेक्टर ने दो आरोपियों की जमानत दिलवाने और केस में आरोपी पक्ष की मदद करने के लिए रिश्वत मांगी थी.
जमानत दिलवाने के लिए मांगी रिश्वत : गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को मिली शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि फरीदाबाद जिले के साइबर NIT पुलिस थाने में उसके और उसके दोस्त विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. फिलहाल दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर है. शिकायत में बताया गया था कि इस मामले में शिकायतकर्ता से उसके दोस्त की मामले में मदद करने और उसे जमानत दिलवाने के बदले में दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर ने 12.50 लाख रुपए रिश्वत मांगी. जिसके बाद इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. गुरुवार रात को शिकायतकर्ता को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पाउडर लगे नोट देकर आरोपी सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह और सब इंस्पेक्टर राम के पास भेजा.
SI की गाड़ी से अन्य 7.47 लाख भी बरामद : इसके बाद योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को पाउडर लगे नोट दे दिया. तभी मौके पर ACB की टीम पहुंच गई, और सब इंस्पेक्टर अर्जुन को रंगे हाथों 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की गाड़ी को चेक किया तो आरोपी की गाड़ी से 7 लाख 47 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. हालांकि इस दौरान दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर राम मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए टीम ने दबिश दी. फिलहाल ACB की टीम सबूत जुटाते हुए मामले में जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : ACB Action in Sonipat: 50 हजार की घूस लेते एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : डिप्टी CEO का लॉकर खुला तो उड़ गए होश, फटी की फटी रह गई आंखें, जानिए क्या मिला ? - ACB Action in Panchkula