रांची: झारखंड पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो रांची जमीन घोटाले में ईडी के दो गवाहों के कई ठिकानों पर बुधवार से जारी रेड गुरुवार को भी जारी है. रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के केस में ईडी के गवाह रहे दो सीओ स्तर के अधिकारी शैलेश सिन्हा और मनोज कुमार के खिलाफ एसीबी की रेड गुरुवार को भी किया जा रहा है. एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची के राधा कृष्णा अपार्टमेंट में मनोज कुमार के दो फ्लैट मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं शैलेश कुमार का रांची के चिरौंदी में एक आलीशान घर भी मिला है. गुरुवार की सुबह इन दोनों ही स्थानों एसीबी की टीम पहुंची है और सर्च कर रही है.
गिरिडीह से नगद मिलने की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी के रेड में गिरिडीह से 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं. हालांकि पैसे मिलने की पुष्टि नहीं हो पाई है.
दोनों से जारी है पूछताछ
वहीं दूसरी तरफ मनोज कुमार और शैलेश से एसीबी दफ्तर में पूछताछ जारी है. बुधवार की देर रात दोनों को पूछताछ के लिए एसीबी लाया गया था.
क्या है पूरा मामला
रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के केस में ईडी के गवाह रहे दो सीओ स्तर के अधिकारी शैलेश सिन्हा और मनोज कुमार के कई ठिकानों पर बुधवार से एसीबी कार्रवाई कर रही है. एसीबी ने बुधवार को एक साथ दोनों अधिकारियों के कार्यालय, सरकारी आवासीय परिसर और निजी आवासीय परिसरों पर एक साथ निगरानी कोर्ट से वारंट लेने के बाद बुधवार की सुबह छापेमारी शुरू की थी.
एसीबी की टीम ने एक साथ नवामुंडी में सीओ मनोज कुमार के टाटा स्टील स्थित अस्थायी आवास, नवामुंडी अंचल कार्यालय स्थित दफ्तर, रांची के रामेश्वरम लेन में आरके एन्क्लेव स्थित फ्लैट पर छापेमारी की. वहीं एसीबी की टीम ने शैलेश सिन्हा के गिरिडीह स्थित पैतृक आवास में पिता उदय सिन्हा के घर, हजारीबाग एसडीओ कार्यालय और सरकारी आवास में दबिश दी.
छापेमारी के दौरान दोनों अधिकारियों के ठिकानें से जमीन में निवेश संबंधी डीड, बैंक खातों की डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एसीबी ने जब्त किए हैं. वहीं एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमीन में गड़बड़ी करने के साक्ष्य मिले हैं. आगे की जांच के बाद ईडी भी इन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सकती है.
ये भी पढ़ें:
बड़गाई जमीन मामला: रांची, गिरिडीह, चाईबासा और हजारीबाग में एसीबी रेड - Bargai land case