ETV Bharat / state

कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व पत्रकार पर एक और मुकदमा, नजूल जमीन कब्जाने के आरोप में पहले से हैं जेल में - Kanpur Civil Lines - KANPUR CIVIL LINES

सिविल लाइंस स्थित नजूल की भूमि कब्जाने की कोशिश करने के आरोप में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रहे अवनीश दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ पुलिस ने अब एक और मामला दर्ज किया है.

अवनीश दीक्षित पर मकान कब्जाने का एक और मुकदमा दर्ज
अवनीश दीक्षित पर मकान कब्जाने का एक और मुकदमा दर्ज (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 1:34 PM IST

कानपुर : शहर में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रहे अवनीश दीक्षित पर अब एक और मुकदमा शहर के अनवरगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है. कुछ ही दिनों पहले शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 28 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं.

वहीं, अनवरगंज थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने उसके मकान पर जबरन कब्जा करके बेच दिया. इसमें अवनीश के साथ एक अन्य पत्रकार समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. अब अवनीश दीक्षित पर कुल 10 मुकदमें दर्ज हो गए हैं.

अवनीश के खिलाफ अब तक दर्द हुए मुकदमे
- 2 फरवरी 2017 को काकादेव थाने में हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, कूटरचना आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा.
- 28 फरवरी 2017 को कर्नलगंज थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना, साजिश, सहित तमाम आरोपों में मुकदमा.
- 28 फरवरी 2017 को थाना चकेरी में हिंसा व संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, बलवा व धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 13 जून 2018 को थाना बाबू पुरवा में बलवा, अश्लीलता और धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 13 जून 2018 को थाना बाबू पुरवा में धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 25 फरवरी 2022 को थाना चकेरी में मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 25 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली में मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 28 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा.
- 28 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में डकैती, रंगदारी, बंधक बनाने,धमकी आदि धाराओं में मुकदमा.


बच्चों की कनपटी पर तमंचा लगाने का आरोप : अनवरगंज निवासी मुफीद ने पुलिस आयुक्त को बताया कि उनका मकान पत्नी सबा के नाम पर था. साल 2017-18 में अवनीश दीक्षित, वसीम खान और एखलाक खान एक साथ मकान पर आए और बच्चों की कनपटी पर तमंचा लगाया.

साथ ही पत्नी को डरा धमकाकर नोटरी एग्रीमेंट पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए. इसके बाद उन्होंने वह मकान कब्जा करके बेच दिया था. डर की वजह से वह घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका. पुलिस ने मृत्यु का भय दिखाकर, वसूली, घर में ही घुसकर धमकाना आदि धाराओं में अब मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि डिप्टी पड़ाव के गुरबत उल्ला पार्क निवासी मुफीद खान की तहरीर पर अवनीश के अलावा पत्रकार वसीम खान और एक अन्य एखलाक खान के खिलाफ मकान पर जबरन कब्जे का मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : 10 हजार करोड़ की 100 बीघा नजूल जमीन हड़पने वाले हरेंद्र मसीह को नहीं पकड़ पा रही पुलिस, छापेमारी फेल

यह भी पढ़ें : नजूल की जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल, 33 पर एफआईआर

कानपुर : शहर में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रहे अवनीश दीक्षित पर अब एक और मुकदमा शहर के अनवरगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है. कुछ ही दिनों पहले शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 28 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं.

वहीं, अनवरगंज थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने उसके मकान पर जबरन कब्जा करके बेच दिया. इसमें अवनीश के साथ एक अन्य पत्रकार समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. अब अवनीश दीक्षित पर कुल 10 मुकदमें दर्ज हो गए हैं.

अवनीश के खिलाफ अब तक दर्द हुए मुकदमे
- 2 फरवरी 2017 को काकादेव थाने में हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, कूटरचना आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा.
- 28 फरवरी 2017 को कर्नलगंज थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना, साजिश, सहित तमाम आरोपों में मुकदमा.
- 28 फरवरी 2017 को थाना चकेरी में हिंसा व संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, बलवा व धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 13 जून 2018 को थाना बाबू पुरवा में बलवा, अश्लीलता और धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 13 जून 2018 को थाना बाबू पुरवा में धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 25 फरवरी 2022 को थाना चकेरी में मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 25 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली में मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा.
- 28 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा.
- 28 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में डकैती, रंगदारी, बंधक बनाने,धमकी आदि धाराओं में मुकदमा.


बच्चों की कनपटी पर तमंचा लगाने का आरोप : अनवरगंज निवासी मुफीद ने पुलिस आयुक्त को बताया कि उनका मकान पत्नी सबा के नाम पर था. साल 2017-18 में अवनीश दीक्षित, वसीम खान और एखलाक खान एक साथ मकान पर आए और बच्चों की कनपटी पर तमंचा लगाया.

साथ ही पत्नी को डरा धमकाकर नोटरी एग्रीमेंट पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए. इसके बाद उन्होंने वह मकान कब्जा करके बेच दिया था. डर की वजह से वह घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका. पुलिस ने मृत्यु का भय दिखाकर, वसूली, घर में ही घुसकर धमकाना आदि धाराओं में अब मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि डिप्टी पड़ाव के गुरबत उल्ला पार्क निवासी मुफीद खान की तहरीर पर अवनीश के अलावा पत्रकार वसीम खान और एक अन्य एखलाक खान के खिलाफ मकान पर जबरन कब्जे का मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : 10 हजार करोड़ की 100 बीघा नजूल जमीन हड़पने वाले हरेंद्र मसीह को नहीं पकड़ पा रही पुलिस, छापेमारी फेल

यह भी पढ़ें : नजूल की जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल, 33 पर एफआईआर

Last Updated : Aug 1, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.