ETV Bharat / state

लखनऊ में ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन, डॉ. मंजु सिंह ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका - Lucknow Breast Surgeons of India

लखनऊ में ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ. मंजु सिंह को आमंत्रित अतिथि संकाय के तौर आमंत्रित किया गया. डॉ. मंजु ने आयोजन में चेयरपर्सन और मॉडरेट की भूमिका अदा की.

Dr Manju Singh
डॉ. मंजु सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 9:29 PM IST

रायपुर: लखनऊ में एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इंडिया के 12 वें वार्षिक अधिवेशन (एब्सकॉन 2024) का आयोजन 2 से 4 अगस्त तक किया गया. ये आयोजन किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के एंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी विभाग की ओर से किया गया.

डॉक्टर मंजु सिंह को किया गया खास आमंत्रित: इस आयोजन में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (मेकाहारा) के सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मंजु सिंह को विशेष आमंत्रित अतिथि संकाय के तौर पर आमंत्रित किया गया. ”प्रैक्टिस में सटीकता- ब्रेस्ट हेल्थ में उत्कृष्टता को एक साथ जोड़ना“ विषय पर आधारित इस अधिवेशन में डॉ. मंजु सिंह ने 2 सेशन में चेयर पर्सन एवं ”इज ग्रैनुलोमैटस मैस्टाइटिस ए सर्जिकल डिजीज“ विषय पर आयोजित वाद-विवाद में मॉडरेट की भूमिका निभाई.

स्टूडेंट्स को दिए गए इनाम: सर्जरी विभाग के 6 छात्र-छात्राओं की ओर से डॉ. मंजु सिंह के निर्देशन में स्तन एवं स्तन कैंसर रिसर्च/शोध विषय पर 5 पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुत किए. डॉ. पूजा जैन की ओर से ब्रेस्ट हाइपरट्रॉफी विषय पर पेश की गई पोस्टर को एक्सीलेंट पेपर अवार्ड दिया गया. इनाम राशि 6 हजार रुपए छात्रा को दिया गया. सर्जरी विभाग के डॉ. सुरभि, डॉ. आयुषी गोयल, डॉ. रेनु कुर्रे, डॉ. अंजली एवं डॉ. सिद्धार्थ द्वारा स्तन रोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध पेपर पेश किए गए.

बता दें कि सर्जरी विभाग रायपुर मेकाहारा में विभागाध्यक्ष डॉ. मंजु सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्तन से संबंधित सभी रोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है. विभाग की ओपीडी में महिलाओं के लिए विशेष रूप से ब्रेस्ट क्लिनिक संचालित किया जा रहा है, जहां पर महिला डॉक्टरों की ओर से स्तन से संबंधित विभिन्न समस्याओं और बीमारियों का उपचार किया जाता है.

रायपुर मेकाहारा अस्पताल की महिला सिक्योरिटी गार्ड ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Female security guard dies by suicide in Raipur
स्वास्थ्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, मेकाहारा के डॉक्टरों ने लेजर तकनीक से किडनी ब्लॉकेज का किया सफल ऑपरेशन - CG health sector big achievement
मेकाहारा में धरती के भगवान ने बचाई मरीज की जान - Vascular surgery saved lives

रायपुर: लखनऊ में एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इंडिया के 12 वें वार्षिक अधिवेशन (एब्सकॉन 2024) का आयोजन 2 से 4 अगस्त तक किया गया. ये आयोजन किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के एंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी विभाग की ओर से किया गया.

डॉक्टर मंजु सिंह को किया गया खास आमंत्रित: इस आयोजन में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (मेकाहारा) के सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मंजु सिंह को विशेष आमंत्रित अतिथि संकाय के तौर पर आमंत्रित किया गया. ”प्रैक्टिस में सटीकता- ब्रेस्ट हेल्थ में उत्कृष्टता को एक साथ जोड़ना“ विषय पर आधारित इस अधिवेशन में डॉ. मंजु सिंह ने 2 सेशन में चेयर पर्सन एवं ”इज ग्रैनुलोमैटस मैस्टाइटिस ए सर्जिकल डिजीज“ विषय पर आयोजित वाद-विवाद में मॉडरेट की भूमिका निभाई.

स्टूडेंट्स को दिए गए इनाम: सर्जरी विभाग के 6 छात्र-छात्राओं की ओर से डॉ. मंजु सिंह के निर्देशन में स्तन एवं स्तन कैंसर रिसर्च/शोध विषय पर 5 पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुत किए. डॉ. पूजा जैन की ओर से ब्रेस्ट हाइपरट्रॉफी विषय पर पेश की गई पोस्टर को एक्सीलेंट पेपर अवार्ड दिया गया. इनाम राशि 6 हजार रुपए छात्रा को दिया गया. सर्जरी विभाग के डॉ. सुरभि, डॉ. आयुषी गोयल, डॉ. रेनु कुर्रे, डॉ. अंजली एवं डॉ. सिद्धार्थ द्वारा स्तन रोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध पेपर पेश किए गए.

बता दें कि सर्जरी विभाग रायपुर मेकाहारा में विभागाध्यक्ष डॉ. मंजु सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्तन से संबंधित सभी रोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है. विभाग की ओपीडी में महिलाओं के लिए विशेष रूप से ब्रेस्ट क्लिनिक संचालित किया जा रहा है, जहां पर महिला डॉक्टरों की ओर से स्तन से संबंधित विभिन्न समस्याओं और बीमारियों का उपचार किया जाता है.

रायपुर मेकाहारा अस्पताल की महिला सिक्योरिटी गार्ड ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Female security guard dies by suicide in Raipur
स्वास्थ्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, मेकाहारा के डॉक्टरों ने लेजर तकनीक से किडनी ब्लॉकेज का किया सफल ऑपरेशन - CG health sector big achievement
मेकाहारा में धरती के भगवान ने बचाई मरीज की जान - Vascular surgery saved lives
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.