शिमला: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए 6 सदस्यीय समन्वय समिति का ऐलान किया. इसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा प्रतिभा सिंह, कौल सिंह ठाकुर को भी सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने का काम करेगी. कमेटी में कुल छह नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समन्वय समिति के सदस्यों के नाम को मंजूरी दी है. सभी सदस्यों से तत्काल काम शुरू करने के लिए कहा गया है.
![Congress President Mallikarjun Kharge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-03-2024/img-20240310-wa0014_1003newsroom_1710078137_390.jpg)
बीते दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक डी. के. शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन करने की घोषणा कर दी थी. इन तीनों सदस्यों के नाम इस वक्त घोषित भी कर दिए गए थे. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा इसमें तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. इनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर शामिल हैं.
यह तीनों ही नेता हिमाचल कांग्रेस के सबसे वरिष्ठतम नेताओं में शामिल हैं. पहले इस कमेटी में केंद्रीय स्तर के नेताओं को भी शामिल करने की योजना थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पहले साल 2017 और फिर साल 2022 का विधानसभा चुनाव हारे, जबकि राम लाल ठाकुर साल 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. दोनों ही नेता तत्कालीन वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे हैं.