ETV Bharat / state

बजट में कुचामन को बड़ी सौगात, जिला अस्पताल में कार्डियक यूनिट की घोषणा - budget Announcement 2024 - BUDGET ANNOUNCEMENT 2024

राजस्थान के बजट में कुचामन सिटी के लिए एक बड़ी सौगात दी गई है. कुचामन के जिला स्तरीय अस्पताल में कार्डियक यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है. इससे आसपास की 100 किमी तक के दायरे में बसे लोगों को लाभ मिलेगा.

BUDGET ANNOUNCEMENT  2024
जिला अस्पताल में कार्डियक यूनिट की घोषणा (photo etv bharat kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 6:07 PM IST

कुचामनसिटी. प्रदेश के बजट में कई क्षेत्रों को सौगातें दी गई है. इसी के तहत कुचामन सिटी को भी एक अच्छी सौगात मिली है. इस बजट में राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में जिला जिला स्तरीय कार्डियक यूनिट की स्थापना की घोषणा की गई है. साथ ही जिला अस्पताल कुचामन के नए भवन के लिए भी बजट में घोषणा की गई है.

चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा वी के गुप्ता ने बताया कि पूरे राजस्थान में सिर्फ कुचामन जिला चिकित्सालय में ही कार्डियक यूनिट की स्थापना की घोषणा की गई है, जो स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के प्रयासों का परिणाम है.

पढ़ें: बजट से उत्साहित युवाओं ने सीएम का किया अभिनंदन, मुख्यमंत्री बोले- प्रत्येक युवा को संबल देना सरकार का लक्ष्य

सौ किमी के दायरे तक होगा लाभ: डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि कार्डियक यूनिट की स्थापना के बाद कुचामन एवं आसपास के 100 किलोमीटर क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए इलाज की सुविधा हो जाएगी. आपातकाल में जयपुर, अजमेर जैसे बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं होगी.कार्डियक यूनिट की स्थापना होने से गंभीर हृदय रोगियों का उपचार यही किया जा सकेगा. इसमें इमरजेंसी में हार्ट अटैक सहित विभिन्न हृदय रोगों का उपचार के लिए कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध होगा. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी का आभार जताया.

कुचामनसिटी. प्रदेश के बजट में कई क्षेत्रों को सौगातें दी गई है. इसी के तहत कुचामन सिटी को भी एक अच्छी सौगात मिली है. इस बजट में राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में जिला जिला स्तरीय कार्डियक यूनिट की स्थापना की घोषणा की गई है. साथ ही जिला अस्पताल कुचामन के नए भवन के लिए भी बजट में घोषणा की गई है.

चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा वी के गुप्ता ने बताया कि पूरे राजस्थान में सिर्फ कुचामन जिला चिकित्सालय में ही कार्डियक यूनिट की स्थापना की घोषणा की गई है, जो स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के प्रयासों का परिणाम है.

पढ़ें: बजट से उत्साहित युवाओं ने सीएम का किया अभिनंदन, मुख्यमंत्री बोले- प्रत्येक युवा को संबल देना सरकार का लक्ष्य

सौ किमी के दायरे तक होगा लाभ: डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि कार्डियक यूनिट की स्थापना के बाद कुचामन एवं आसपास के 100 किलोमीटर क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए इलाज की सुविधा हो जाएगी. आपातकाल में जयपुर, अजमेर जैसे बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं होगी.कार्डियक यूनिट की स्थापना होने से गंभीर हृदय रोगियों का उपचार यही किया जा सकेगा. इसमें इमरजेंसी में हार्ट अटैक सहित विभिन्न हृदय रोगों का उपचार के लिए कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध होगा. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.