ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा देवी ने झुमरीतिलैया के पूजा पंडालों का किया भ्रमण, बोली- माता के आशीर्वाद से राज्य में भाजपा की सरकार तय

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के पूजा पंडालों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राज्य समेत देशवासियों के लिए प्रार्थना की.

annapurna-devi-visited-durga-puja-pandals-of-koderma
अन्नपूर्णा देवी ने पूजा पंडाल का किया दौरा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2024, 1:47 PM IST

कोडरमा: आज शारदीय नवरात्र का नौंवा दिन है. नवरात्रि का दिन बढ़ने के साथ ही देशभर में दुर्गा पूजा का उत्सव की महक दोगुनी हो गई है. कोडरमा में श्रद्धा और भक्ति की ब्यार बह रही है. दुर्गा पूजा के अवसर पर अन्य जिलों की तरह कोडरमा में भी कई पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जहां कोडरमा से सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने क्षेत्र के कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

पूजा पंडाल पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायज भी लिया. मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देशवासियों और राज्य वासियो को दुर्गा पूजा और नवरात्र की बधाई दी और कहा कि मां दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे, यही मेरी कामना है. दुर्गा पूजा के बाद चुनाव के महापर्व पर चर्चा करते हुए कहा कि मां दुर्गा शक्ति और साहस की देवी है. राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए मां दुर्गा के आशीर्वाद से झारखंड में भी भाजपा की सरकार बननी तय है.

annapurna-devi-visited-durga-puja-pandals-of-koderma
पूजा समिति से बातचीत करती अन्नपूर्णा देवी (ETV BHARAT)

इधर, दुर्गा पूजा के मौके पर झारखंड पुलिस की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई. दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है. कोडरमा पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया था. जहां विभिन्न टुकड़ियों में पुलिस जवानों ने दंगे या किसी भी आपात स्थिति से निबटने की तैयारी को लेकर अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें: आपात स्थिति व दंगाईयों से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, एसपी ने कहा- अपवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र की शुरुआत, कोडरमा में बन रहे पंडाल को नेपाल के बौद्ध मंदिर का दिया जा रहा स्वरूप

कोडरमा: आज शारदीय नवरात्र का नौंवा दिन है. नवरात्रि का दिन बढ़ने के साथ ही देशभर में दुर्गा पूजा का उत्सव की महक दोगुनी हो गई है. कोडरमा में श्रद्धा और भक्ति की ब्यार बह रही है. दुर्गा पूजा के अवसर पर अन्य जिलों की तरह कोडरमा में भी कई पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जहां कोडरमा से सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने क्षेत्र के कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

पूजा पंडाल पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायज भी लिया. मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देशवासियों और राज्य वासियो को दुर्गा पूजा और नवरात्र की बधाई दी और कहा कि मां दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे, यही मेरी कामना है. दुर्गा पूजा के बाद चुनाव के महापर्व पर चर्चा करते हुए कहा कि मां दुर्गा शक्ति और साहस की देवी है. राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए मां दुर्गा के आशीर्वाद से झारखंड में भी भाजपा की सरकार बननी तय है.

annapurna-devi-visited-durga-puja-pandals-of-koderma
पूजा समिति से बातचीत करती अन्नपूर्णा देवी (ETV BHARAT)

इधर, दुर्गा पूजा के मौके पर झारखंड पुलिस की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई. दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है. कोडरमा पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया था. जहां विभिन्न टुकड़ियों में पुलिस जवानों ने दंगे या किसी भी आपात स्थिति से निबटने की तैयारी को लेकर अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें: आपात स्थिति व दंगाईयों से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, एसपी ने कहा- अपवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र की शुरुआत, कोडरमा में बन रहे पंडाल को नेपाल के बौद्ध मंदिर का दिया जा रहा स्वरूप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.