ETV Bharat / state

Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी ने हत्या में किसी तीसरे के शामिल होने के दिए संकेत - ANITA MURDER CASE

अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को किया गिरफ्तार. कोर्ट से मिली 5 दिन की रिमांड.

Anita Choudhary Murder Case
आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी का बड़ा बयान (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 5:30 PM IST

जोधपुर : अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी व सह आरोपी आबिदा परवीन को गिरफ्तार किया. उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. हालांकि, कोर्ट में पेशी से पहले मीडियाकर्मियों से मुखातिब आरोपी आबिदा परवीन ने खुद को बेकसूर करार दिया. साथ ही इस हत्याकांड में किसी अन्य शख्स के शामिल होने के संकेत दिए. आरोपी आबिदा ने कहा कि वो बेकसूर है. उसका पति गुलामुद्दीन सब कुछ जानता है. घटना वाले दिन वो अपनी बहन के यहां थी. उसने कहा कि गुलामुद्दीन ने बताया था कि वो ये सब करने के लिए किसी आदमी को बुलाएगा. ऐसे में वो उसकी बच्चियां बेकसूर हैं.

हालांकि, पुलिस अनीता की हत्या के पीछे गहनों की लूट बता रही थी, लेकिन 27 अक्टूबर को जब अनीता अपने पार्लर से निकली तो वो कोई गहना नहीं पहनी थी. वहीं, अब घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अनीता समान्य सलवार सूट में पार्लर से निकली और ऑटो में बैठते नजर आई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब उसने गहने पहने ही नहीं थे तो गुलामुद्दीन ने क्या लूटने के लिए उसकी हत्या की? क्या इस हत्या के पीछे और कुछ वजह है? हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं. केवल आरोपी गुलामुद्दीन को जल्द पकड़ की बात कही जा रही है.

आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन का बड़ा बयान (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - अनीता चौधरी हत्याकांड: शरबत में दवा मिलाकर पिलाई, मरने पर काटा चौपर से, आरोपी की पत्नी भी साजिश में शामिल

अनीता हत्याकांड के एक सप्ताह हो चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुलामुद्दीन राजस्थान से बाहर भाग गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी गुजरात या फिर महाराष्ट्र की ओर भागा होगा. वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है. इस बीच आरोपी गुलामुद्दीन का 29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी एक्टिवा के साथ नजर आया. पुलिस को गुलामुद्दीन की एक्टिवा मिली है, जिससे एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. हालांकि, बरामद फोन में कोई सिम नहीं था. फिलहाल पुलिस मोबाइल की पड़ताल कर रही है.

सामने आया सीटीवीवी फुटेज (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - अनीता चौधरी हत्याकांड : मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर, परिजन धरने पर, बेनीवाल ने दी चेतावनी

इधर, भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर परिसर में जाट समाज इस मामले को लेकर धरने पर है. परिजनों ने अभी तक शव के पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में पुलिस ने अब आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को गिरफ्तार किया है. गौर हो कि 27 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थी. ऑटो के आगे एक्टिवा पर गुलामुद्दीन चल रहा था. अनीता की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो गुलामुद्दीन के घर के पास ऑटो चालक के उसे छोड़ने का पता चला. उसके बाद अनीता की हत्या कर छह टुकड़ों में शव गाड़ने का खुलासा हुआ था.

जोधपुर : अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी व सह आरोपी आबिदा परवीन को गिरफ्तार किया. उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. हालांकि, कोर्ट में पेशी से पहले मीडियाकर्मियों से मुखातिब आरोपी आबिदा परवीन ने खुद को बेकसूर करार दिया. साथ ही इस हत्याकांड में किसी अन्य शख्स के शामिल होने के संकेत दिए. आरोपी आबिदा ने कहा कि वो बेकसूर है. उसका पति गुलामुद्दीन सब कुछ जानता है. घटना वाले दिन वो अपनी बहन के यहां थी. उसने कहा कि गुलामुद्दीन ने बताया था कि वो ये सब करने के लिए किसी आदमी को बुलाएगा. ऐसे में वो उसकी बच्चियां बेकसूर हैं.

हालांकि, पुलिस अनीता की हत्या के पीछे गहनों की लूट बता रही थी, लेकिन 27 अक्टूबर को जब अनीता अपने पार्लर से निकली तो वो कोई गहना नहीं पहनी थी. वहीं, अब घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अनीता समान्य सलवार सूट में पार्लर से निकली और ऑटो में बैठते नजर आई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब उसने गहने पहने ही नहीं थे तो गुलामुद्दीन ने क्या लूटने के लिए उसकी हत्या की? क्या इस हत्या के पीछे और कुछ वजह है? हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं. केवल आरोपी गुलामुद्दीन को जल्द पकड़ की बात कही जा रही है.

आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन का बड़ा बयान (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - अनीता चौधरी हत्याकांड: शरबत में दवा मिलाकर पिलाई, मरने पर काटा चौपर से, आरोपी की पत्नी भी साजिश में शामिल

अनीता हत्याकांड के एक सप्ताह हो चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुलामुद्दीन राजस्थान से बाहर भाग गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी गुजरात या फिर महाराष्ट्र की ओर भागा होगा. वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है. इस बीच आरोपी गुलामुद्दीन का 29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी एक्टिवा के साथ नजर आया. पुलिस को गुलामुद्दीन की एक्टिवा मिली है, जिससे एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. हालांकि, बरामद फोन में कोई सिम नहीं था. फिलहाल पुलिस मोबाइल की पड़ताल कर रही है.

सामने आया सीटीवीवी फुटेज (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - अनीता चौधरी हत्याकांड : मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर, परिजन धरने पर, बेनीवाल ने दी चेतावनी

इधर, भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर परिसर में जाट समाज इस मामले को लेकर धरने पर है. परिजनों ने अभी तक शव के पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में पुलिस ने अब आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को गिरफ्तार किया है. गौर हो कि 27 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थी. ऑटो के आगे एक्टिवा पर गुलामुद्दीन चल रहा था. अनीता की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो गुलामुद्दीन के घर के पास ऑटो चालक के उसे छोड़ने का पता चला. उसके बाद अनीता की हत्या कर छह टुकड़ों में शव गाड़ने का खुलासा हुआ था.

Last Updated : Nov 3, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.