रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के युवा अनिमेष चंद्रा का चयन शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) नई दिल्ली के लिए होने पर उनके परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है. अनिमेष आईआईएफटी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी करेंगे. नई दिल्ली स्थित भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) देश के शीर्ष रैंकिंग विश्वविद्यालय में से एक है, जो विदेश व्यापार में एमबीए एवं शोध कार्य हेतु जाना जाता है. जिसमें प्रवेश हेतु राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है. आईआईएफटी नई दिल्ली में एक वर्ष में पीएचडी हेतु टॉप के केवल दस ही छात्रों का चयन होता है. अनिमेष ने आईआईएफटी में पीएचडी हेतु प्रवेश पाया है, जहां से वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी करेंगे.
रुद्रप्रयाग जनपद के एक छोटे से शहर अगस्त्यमुनि से निकल कर देश के टॉप विवि से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी करने का उनका सफर संघर्ष से भरा है. अगस्त्यमुनि के रहने वाले अनिमेष के पिता विनोद चंद्रा राजनीति में सक्रिय हैं और पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. उनके ताऊ भुवन चंद्रा भारतीय वन सेवा के बड़े अधिकारी पद से सेवानिवृत होकर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में सदस्य रह चुके हैं. उनकी एक बुआ नन्दा चंद्रा उपशिक्षा अधिकारी से सेवा निवृत हैं तो दूसरी बुआ डॉ. माधुरी राजकीय महाविद्यालय जखोली में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.
अनिमेष की प्रारम्भिक शिक्षा अगस्त्यमुनि के ब्लूमिंग बड्स ग्रामर स्कूल से तथा हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कालेज से करने के बाद उन्होंने बीएससी केंद्रीय विवि श्रीनगर से किया. एमबीए गाजियाबाद से करने के बाद कुछ समय विभिन्न संस्थानों में नौकरी की. जिसके बाद वो नौकरी छोड़कर तैयारियों में जुटे और लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं देते रहे. 2023 में केट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईआईएफटी की प्रवेश परीक्षा पास की. आखिर साक्षात्कार के बाद पीएचडी हेतु प्रवेश मिला.