अंबाला: दिल्ली पुलिस ने 2 अक्तूबर को 56 सौ करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक आरोपी की फोटो रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के साथ वायरल हो रही है. इसी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कार्यवाहक सीएम नायब सैनी के बाद अब प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ड्रग्स मामले पर अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना: पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और नशे का संबंध बहुत गहरा है. हिमाचल के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि हम नशा पैदा करेंगे. अगर वो नशा पैदा करेंगे, तो बेचेंगे भी. बेचेंगे तो उसमें से चोरी भी करेंगे. ये सारी बातें आपस में जुड़ी हुई है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का हाथ है.
'अशोक तंवर प्रवासी पंछी': वीरवार को अचानक से बीजेपी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. उनको लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अशोक तंवर प्रवासी पंछी हैं. वो कभी इस डाल पर तो कभी उस डाल पर जाते रहते रहते हैं. ये किसी के सगे नहीं होते थे. जब ये बीजेपी के नहीं हो सके, तो ये कांग्रेस के भी नहीं हो सकते. अनिल विज ने कहा कि अशोक तंवर के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जान से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
'बेरोजगारी कांग्रेस की देन': महेंद्रगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हरियाणा में बेरोजगारी पीएम मोदी के कारण हुई है. इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो तथ्यों से अनभिज्ञ हैं, कांग्रेस ने एक मुश्त राज्य किया है. विज ने कहा कि बेरोजगारी कांग्रेस की देन है.
शंभू बॉर्डर खोलने पर दी प्रतिक्रिया: पंजाब के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही शंभू बॉर्डर खोल दिया जाएगा. इस पर अनिल विज ने कहा कि अब तक पंजाब का एक भी नेता किसानों के पास नहीं गया. भूपेंद्र हुड्डा इतनी बात करते हैं. एक बार भी उनसे मिलने नहीं गए. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप पार्टी और इंडी की सरकार है. इंडी के नेता उनसे मिलके उनसे बात करके उनको उठा दें. बॉर्डर अपने आप खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें- 5 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले पर हरियाणा में बवाल - Delhi drugs case