अंबाला: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED के समन भेजने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसा है. विज ने कहा कि केजरीवाल जी चाहते हैं कि उनको पुलिस पकड़कर ले जाए और उनकी TRP बड़े इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं. गौरतलब है कि ईडी के कई बार समन भेजने पर भी केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए. जिसके चलते ईडी अब उनके खिलाफ कोर्ट पहुंच गई है. इसी को लेकर विज ने केजरीवाल पर तंज कसा है.
हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'बीजेपी चाहती है देश में चुनाव ही न हो'. इस पर अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल कुछ भी बोलते रहते हैं. हर चुनाव समय से हो रहे हैं. अभी तो चुनाव हुए हैं और सभी चुनाव समय से होंगे. विज ने लोकसभा चुनावों में 400 सीटें जीतने का दावा किया.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गत दिवस बीड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में श्रमिकों के साथ बैठने पर भी अनिल विज ने तंज कसा है. विज ने कहा कि राहुल राजनीति में तो फेल हो गए हैं. उन्होंने इंडी (I.N.D.I.A) बनाई, जिसकी अब भिंडी बन गई है. अब को न कोई और काम तो उन्हें ढूंढना ही है और बीड़ी बनाने का काम अच्छा भी है.
इसके अलावा, विज ने बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण अडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण अडवाणी जी को बहुत शुभकामनाएं. विज ने कहा कि उन्होंने देश में आदर्श राजनीति की है. उच्चतम मूल्यों की राजनीति करने के लिए देश के लोगों को भी प्रेरित किया. गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी ने ट्वीट कर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को ED का 5वां समन, AAP संयोजक बोले- चुनाव प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तार करवाएगी BJP
ये भी पढ़ें: ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया