ETV Bharat / state

फतेहपुर में अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग शुरू, जानिए किस घटना पर है आधारित? - SUBEDAR FILM SHOOTING FATEHPUR

ओती मोरंग खदान में बालू माफियाओं की कहानी पर आधारित फिल्म की हो रही शूटिंग, फिल्म में दिखेगा ग्रामीणों का संघर्ष

फतेहपुर में फिल्म की शूटिंग.
फतेहपुर में फिल्म की शूटिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 5:18 PM IST

फतेहपुर : जिले के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ललौली के ओती मोरंग खदान इन दिनों बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग का चर्चा का केंद्र बनी हुई है. फिल्म बालू माफियाओं के आपराधिक गठजोड़ और इससे जुड़े सामाजिक मुद्दों को उजागर करती इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगे. इनके साथ जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, और फैजल मालिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ओती मोरंग खदान में हुई शूटिंगः फिल्म के एक महत्वपूर्ण दृश्य को ओती मोरंग खदान में शूट किया गया. जिसमें एक 11 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत का दर्दनाक दृश्य दिखाया गया. यह हादसा बालू से भरे ओवरलोड ट्रक के कारण होता है. हादसे के बाद ग्रामीण गुस्से में आकर ट्रक को घेर लेते हैं और माफियाओं से भिड़ जाते हैं. इस दौरान, ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर देते हैं. दूसरी ओर माफियाओं के गुर्गे ग्रामीणों को धमकाते हैं, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन जाता है. दृश्य में पुलिस की भूमिका भी दिखाई गई, जो इस जटिल स्थिति को संभालने की कोशिश करती है.

ओती मोरंग खदान में शूटिंग करते प्रोडक्शन टीम.
ओती मोरंग खदान में शूटिंग करते प्रोडक्शन टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)
फिल्म की कहानी फतेहपुर में खनन से प्रेरित: फिल्म के निर्देशक सुरेश कुमार और प्रोडक्शन इंचार्ज दानिश ने बताया कि यह फिल्म फतेहपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय बालू माफियाओं से प्रेरित है. ओती खदान के संचालक मदन गुप्ता ने कहा कि फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देना भी है.

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साहः शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने शूटिंग को करीब से देखा और फिल्म की टीम से बातचीत की. निर्देशक ने ग्रामीण संघर्ष, बालू माफियाओं के दबाव, और उनकी जिंदगी की मुश्किलों को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है. फिल्म 'सूबेदार' के बाद फतेहपुर में अगले कुछ महीनों में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग होने की भी संभावना है. जिले के लोगों को अपनी भूमि और समस्याओं को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने गया प्रसाद, मणि प्रकाश दुबे को 41 वोटों हराया

फतेहपुर : जिले के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ललौली के ओती मोरंग खदान इन दिनों बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग का चर्चा का केंद्र बनी हुई है. फिल्म बालू माफियाओं के आपराधिक गठजोड़ और इससे जुड़े सामाजिक मुद्दों को उजागर करती इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगे. इनके साथ जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, और फैजल मालिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ओती मोरंग खदान में हुई शूटिंगः फिल्म के एक महत्वपूर्ण दृश्य को ओती मोरंग खदान में शूट किया गया. जिसमें एक 11 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत का दर्दनाक दृश्य दिखाया गया. यह हादसा बालू से भरे ओवरलोड ट्रक के कारण होता है. हादसे के बाद ग्रामीण गुस्से में आकर ट्रक को घेर लेते हैं और माफियाओं से भिड़ जाते हैं. इस दौरान, ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर देते हैं. दूसरी ओर माफियाओं के गुर्गे ग्रामीणों को धमकाते हैं, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन जाता है. दृश्य में पुलिस की भूमिका भी दिखाई गई, जो इस जटिल स्थिति को संभालने की कोशिश करती है.

ओती मोरंग खदान में शूटिंग करते प्रोडक्शन टीम.
ओती मोरंग खदान में शूटिंग करते प्रोडक्शन टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)
फिल्म की कहानी फतेहपुर में खनन से प्रेरित: फिल्म के निर्देशक सुरेश कुमार और प्रोडक्शन इंचार्ज दानिश ने बताया कि यह फिल्म फतेहपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय बालू माफियाओं से प्रेरित है. ओती खदान के संचालक मदन गुप्ता ने कहा कि फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देना भी है.

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साहः शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने शूटिंग को करीब से देखा और फिल्म की टीम से बातचीत की. निर्देशक ने ग्रामीण संघर्ष, बालू माफियाओं के दबाव, और उनकी जिंदगी की मुश्किलों को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है. फिल्म 'सूबेदार' के बाद फतेहपुर में अगले कुछ महीनों में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग होने की भी संभावना है. जिले के लोगों को अपनी भूमि और समस्याओं को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने गया प्रसाद, मणि प्रकाश दुबे को 41 वोटों हराया

Last Updated : Dec 7, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.