फतेहपुर : जिले के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ललौली के ओती मोरंग खदान इन दिनों बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग का चर्चा का केंद्र बनी हुई है. फिल्म बालू माफियाओं के आपराधिक गठजोड़ और इससे जुड़े सामाजिक मुद्दों को उजागर करती इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगे. इनके साथ जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, और फैजल मालिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ओती मोरंग खदान में हुई शूटिंगः फिल्म के एक महत्वपूर्ण दृश्य को ओती मोरंग खदान में शूट किया गया. जिसमें एक 11 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत का दर्दनाक दृश्य दिखाया गया. यह हादसा बालू से भरे ओवरलोड ट्रक के कारण होता है. हादसे के बाद ग्रामीण गुस्से में आकर ट्रक को घेर लेते हैं और माफियाओं से भिड़ जाते हैं. इस दौरान, ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर देते हैं. दूसरी ओर माफियाओं के गुर्गे ग्रामीणों को धमकाते हैं, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन जाता है. दृश्य में पुलिस की भूमिका भी दिखाई गई, जो इस जटिल स्थिति को संभालने की कोशिश करती है.
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साहः शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने शूटिंग को करीब से देखा और फिल्म की टीम से बातचीत की. निर्देशक ने ग्रामीण संघर्ष, बालू माफियाओं के दबाव, और उनकी जिंदगी की मुश्किलों को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है. फिल्म 'सूबेदार' के बाद फतेहपुर में अगले कुछ महीनों में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग होने की भी संभावना है. जिले के लोगों को अपनी भूमि और समस्याओं को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने गया प्रसाद, मणि प्रकाश दुबे को 41 वोटों हराया