श्रीनगर: पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी की जनता को तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम की सौगात देने के लिए दोनों संस्थानों का रांसी मैदान के समीप पहुंचकर शिलान्यास किया. बलूनी ने चिन्हित भूमि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत भी की. वहीं पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनने पर अनिल बलूनी कंडोलिया मंदिर पहुंचे और यहां जीत के लिये भगवान का आशीर्वाद भी लिया.
अनिल बलूनी ने किया तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास: अनिल बलूनी ने कहा कि तारामंडल का निर्माण पूरा होने पर छात्र और खगोल प्रेमी खगोल विज्ञान की जानकारी यहां आसानी से हासिल कर पायेंगे. माउंटेन म्यूजियम उत्तराखंड की संस्कृति से हर किसी को रूबरू करवायेगा. अनिल बलूनी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के नाम पर ही तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम नाम रखा जायेगा.
बलूनी ने लिया कंडोलिया देवता का आशीर्वाद: इस दौरान बलूनी ने कंडोलिया देवता के मंदिर में जाकर माथा भी टेका ओर अपनी जीत का आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने पौड़ी पहुंचते ही राइफलमैन जसवंत सिंह के स्मारक में जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी ने कहा कि- आज हम सभी उत्तराखंड वासियों के लिए एतिहासिक दिन है.
पौड़ी में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम जिसका नाम हमारे प्रदेश की शान, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर रखा गया है, उसका मुझे शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इन दोनों प्रतिष्ठानों के बनने से पौड़ी नगर के पर्यटन को नयी गति मिलेगी. मैं इसी प्रकार पौड़ी के विकास और जनता के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित रहूंगा.
सतपाल महाराज का पांचों लोकसभा सीटें जीतने का दावा: इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी भी मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस दौरान कहा कि भाजपा प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसके लिए पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कार्य में जुट गया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यों को जन जन तक कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं. आज देश और प्रदेश की तरक्की हो रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किये घोषित
ये भी पढ़ें: बीजेपी के मीडिया सेल से पाई 'मजबूती', मोदी-शाह के बने करीबी, कुछ ऐसा है अनिल बलूनी का सफर