ETV Bharat / state

सतपुली शराब प्रकरण: अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, चुनाव आयोग से कर चुके शिकायत - Anil Baluni on Liquor - ANIL BALUNI ON LIQUOR

Anil Baluni Reaction on Liquor Caught सतपुली शराब प्रकरण पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वो इसकी चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं. इसके अलावा मूल निवास के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.

Anil Baluni Reaction on Liquor Caught
सतपुली शराब प्रकरण पर अनिल बलूनी का बयान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 12:34 PM IST

सतपुली शराब प्रकरण बोले अनिल बलूनी

श्रीनगर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा आज श्रीनगर में होनी है. इसी के चलते बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने चुनावी सभा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वे श्रीनगर में मुख्य मार्गों पर स्थानीय लोगों को योगी के रैली का निमंत्रण पत्र देते हुए भी नजर आए. वहीं, सतपुली शराब प्रकरण पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. उनका कहना था कि वो चाहते तो उनको बदनाम करने वाले लोगों पर मानहानि का केस कर सकते थे, लेकिन वो इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं.

कांग्रेस लगा रही बेबुनियाद आरोप: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. शराब की फैक्ट्री बंद थी, दो-दो ताले वहां लगे, शराब पहले से ही वहां पर थी, लेकिन कांग्रेस ने उनपर झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती थी. इसलिए उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

प्रियंका गांधी की रैली को बताया फ्लॉप: उन्होंने बताया कि उनकी लोकसभा सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 अप्रैल को जोशीमठ आ रहे हैं. साथ ही उसी दिन स्मृति ईरानी भी अगस्तमुनि में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. जबकि, 16 अप्रैल को कोटद्वार में गृहमंत्री अमित शाह कोटद्वार में जनसभा करेंगे. वहीं, अनिल बलूनी ने रामनगर में हुई प्रियंका गांधी की रैली को फ्लॉप करार दिया. उन्होंने कहा कि रैली कांग्रेस के कार्यकर्ता ही मौजूद रहे, जबकि आम आदमी ने उस रैली में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

मूल निवास के मुद्दे पर कही ये बात: वहीं, मूल निवास के मुद्दे पर भी अनिल बलूनी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बैठकर समाधान निकाला जाएगा. जनता की आवाज को सुनते हुए जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गढ़वाल से पलायन को रोकना, लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना, लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाना, खिर्सू, लैंसडाउन, चोपता, औली जैसे स्थानों पर पर्यटन की संभावनाएं बढ़ाना है. जिसमें वेलनेस सेंटर खोलना, योग केंद्र खोलना आदि हैं.

ये भी पढ़ें-

सतपुली शराब प्रकरण बोले अनिल बलूनी

श्रीनगर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा आज श्रीनगर में होनी है. इसी के चलते बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने चुनावी सभा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वे श्रीनगर में मुख्य मार्गों पर स्थानीय लोगों को योगी के रैली का निमंत्रण पत्र देते हुए भी नजर आए. वहीं, सतपुली शराब प्रकरण पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. उनका कहना था कि वो चाहते तो उनको बदनाम करने वाले लोगों पर मानहानि का केस कर सकते थे, लेकिन वो इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं.

कांग्रेस लगा रही बेबुनियाद आरोप: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. शराब की फैक्ट्री बंद थी, दो-दो ताले वहां लगे, शराब पहले से ही वहां पर थी, लेकिन कांग्रेस ने उनपर झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती थी. इसलिए उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

प्रियंका गांधी की रैली को बताया फ्लॉप: उन्होंने बताया कि उनकी लोकसभा सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 अप्रैल को जोशीमठ आ रहे हैं. साथ ही उसी दिन स्मृति ईरानी भी अगस्तमुनि में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. जबकि, 16 अप्रैल को कोटद्वार में गृहमंत्री अमित शाह कोटद्वार में जनसभा करेंगे. वहीं, अनिल बलूनी ने रामनगर में हुई प्रियंका गांधी की रैली को फ्लॉप करार दिया. उन्होंने कहा कि रैली कांग्रेस के कार्यकर्ता ही मौजूद रहे, जबकि आम आदमी ने उस रैली में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

मूल निवास के मुद्दे पर कही ये बात: वहीं, मूल निवास के मुद्दे पर भी अनिल बलूनी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बैठकर समाधान निकाला जाएगा. जनता की आवाज को सुनते हुए जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गढ़वाल से पलायन को रोकना, लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना, लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाना, खिर्सू, लैंसडाउन, चोपता, औली जैसे स्थानों पर पर्यटन की संभावनाएं बढ़ाना है. जिसमें वेलनेस सेंटर खोलना, योग केंद्र खोलना आदि हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.