ETV Bharat / state

दरभंगा में चोरी की रकम बरामद नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, घंटों किया प्रदर्शन - Theft In Darbhanga

Theft In Darbhanga: दरभंगा में चोरों ने एक घर से 4 लाख 6 हजार रुपए की चोरी कर ली. वहीं, ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस द्वारा चोरी किए गए रकम की बरामदी नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने बड़गांव थाना का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया.

Theft In Darbhanga
दरभंगा में चोरी की रकम बरामद कर नहीं देने से खफा ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 6:39 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 4 लाख 6 हजार रुपए की चोरी कर ली. हालांकि भागने के दौरान ग्रामीणों ने चोर को दबोच लिया और पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी: वहीं, पुलिस द्वारा चोरी किए गए रकम की बरामदी नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने बड़गांव थाना का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, ग्रामीणों के बढ़ता आक्रोश को देख बिरौल सीडीपीओ आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर गुस्सा को शांत कराया.

पेटी का ताला तोड़ पैसा ले उड़े: घटना को लेकर आवेदक मो. रहमत ने कहा कि शादी के लिए घर मे चार लाख रुपये रखा था. 17 जून की रात लगभग 2 बजे चोरों ने घर में सेंधमारी कर पेटी का ताला तोड़ सारा पैसा ले लिया. साथ ही जेवर के बंधक का रसीद भी लेकर चले गए. हमलोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो हमने इसकी सूचना थाने को दी.

पुलिस ने किया दुर्व्यवहार: इस बीच गांव के लड़कों ने चोर को पकड़ लिया और थाना के हवाले कर दिया. इसके बावजूद पुलिस ने हमारे परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस द्वारा अभी तक पैसे की बरामदगी नहीं हुई है. जिसको लेकर हमलोग थाना का घेराव किया है.

घर से 4 लाख की चोरी: वहीं, बिरौल अनुमंडल के प्रभारी एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि 17 तारीख की रात दो बजे घर में चोरी की घटना हुई. लेकिन आवेदक द्वारा आज सुबह 18 तारीख को मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित द्वारा आवेदन में बताया गया है कि घर से 4 लाख की चोरी हुई है. इसी बात को लेकर ये लोग थाना पर आए हुए थे. इन लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है. हमारी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े- गर्मी से परेशान होकर रात में छत पर सो रहा था परिवार, नीचे 12 लाख के आभूषण सहित 50 हजार नकदी की हो गई चोरी - Theft In Patna

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 4 लाख 6 हजार रुपए की चोरी कर ली. हालांकि भागने के दौरान ग्रामीणों ने चोर को दबोच लिया और पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी: वहीं, पुलिस द्वारा चोरी किए गए रकम की बरामदी नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने बड़गांव थाना का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, ग्रामीणों के बढ़ता आक्रोश को देख बिरौल सीडीपीओ आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर गुस्सा को शांत कराया.

पेटी का ताला तोड़ पैसा ले उड़े: घटना को लेकर आवेदक मो. रहमत ने कहा कि शादी के लिए घर मे चार लाख रुपये रखा था. 17 जून की रात लगभग 2 बजे चोरों ने घर में सेंधमारी कर पेटी का ताला तोड़ सारा पैसा ले लिया. साथ ही जेवर के बंधक का रसीद भी लेकर चले गए. हमलोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो हमने इसकी सूचना थाने को दी.

पुलिस ने किया दुर्व्यवहार: इस बीच गांव के लड़कों ने चोर को पकड़ लिया और थाना के हवाले कर दिया. इसके बावजूद पुलिस ने हमारे परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस द्वारा अभी तक पैसे की बरामदगी नहीं हुई है. जिसको लेकर हमलोग थाना का घेराव किया है.

घर से 4 लाख की चोरी: वहीं, बिरौल अनुमंडल के प्रभारी एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि 17 तारीख की रात दो बजे घर में चोरी की घटना हुई. लेकिन आवेदक द्वारा आज सुबह 18 तारीख को मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित द्वारा आवेदन में बताया गया है कि घर से 4 लाख की चोरी हुई है. इसी बात को लेकर ये लोग थाना पर आए हुए थे. इन लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है. हमारी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े- गर्मी से परेशान होकर रात में छत पर सो रहा था परिवार, नीचे 12 लाख के आभूषण सहित 50 हजार नकदी की हो गई चोरी - Theft In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.