ETV Bharat / state

राज की बात: बुरहानपुर में इस गांव के लोग लोकसभा चुनाव में नहीं डालेंगे वोट - No road no vote in Burhanpur - NO ROAD NO VOTE IN BURHANPUR

बुरहानपुर जिले के खानकर तहसील में ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान न करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि मेन रोड से गांव तक जाने के लिए रास्ता नहीं है, इसलिए अगर चुनाव से पहले रोड का काम नहीं शुरू हुआ तो इस बार नहीं करेगें मतदान.

Villagers said no road no vote
बुरहानपुर में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:49 PM IST

बुरहानपुर। जिले के खकनार तहसील में ग्रमाीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की चेतावनी दी है. गांव वासियों ने हाथों में बैनर लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए, ग्रामीणों का आरोप है कि बीते डेढ़ सालों से रोड़ का काम बंद पड़ा है, रोड़ नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकीं है. इसके बावजुद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

रोड नहीं तो वोट नहीं

जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खानकर तहसील के तुकईथड़ गांव में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके गांव तक इस लोकसभा चुनाव से पहले रोड का काम नहीं शुरु हुआ तो सारे ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार करेगें. ग्रामीणों ने बैनर लेकर विरोध जताया और मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी. उनका कहना है "रोड नहीं तो वोट नहीं". आपको बता दें कि ये इलाका खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़े:

रोड नहीं तो वोट नहीं, विदिशा के वार्ड-36 के रहवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार, घरों पर लगाए बैनर

बुरहानपुर में गरीबों का रैन बसेरा बना शराबियों का ठिकाना, चारों तरफ पड़ी रहती हैं दारू की बोतलें

सबसे शिकायत कि लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया

गांव के उपसरपंच राहुल दीक्षित ने बताया कि "मेन हाइवे से लेकर पुरानी बस्ती तक रोड नहीं है. कई बार शासन और प्रशासन से लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर '181' पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन तब भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ. डेढ़ साल पहले काम शुरु किया गया था लेकिन आज तक पुरा नहीं हुआ. ठेकेदार द्वारा पैसा निकाला जा चुका है लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है. स्थानीय सांसद, विधायक सबको इससे अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. यहां रोड एक्सीडेंट में एक की जान भी जा चुकी है. फिर भी जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं".

बुरहानपुर। जिले के खकनार तहसील में ग्रमाीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की चेतावनी दी है. गांव वासियों ने हाथों में बैनर लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए, ग्रामीणों का आरोप है कि बीते डेढ़ सालों से रोड़ का काम बंद पड़ा है, रोड़ नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकीं है. इसके बावजुद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

रोड नहीं तो वोट नहीं

जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खानकर तहसील के तुकईथड़ गांव में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके गांव तक इस लोकसभा चुनाव से पहले रोड का काम नहीं शुरु हुआ तो सारे ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार करेगें. ग्रामीणों ने बैनर लेकर विरोध जताया और मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी. उनका कहना है "रोड नहीं तो वोट नहीं". आपको बता दें कि ये इलाका खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़े:

रोड नहीं तो वोट नहीं, विदिशा के वार्ड-36 के रहवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार, घरों पर लगाए बैनर

बुरहानपुर में गरीबों का रैन बसेरा बना शराबियों का ठिकाना, चारों तरफ पड़ी रहती हैं दारू की बोतलें

सबसे शिकायत कि लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया

गांव के उपसरपंच राहुल दीक्षित ने बताया कि "मेन हाइवे से लेकर पुरानी बस्ती तक रोड नहीं है. कई बार शासन और प्रशासन से लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर '181' पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन तब भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ. डेढ़ साल पहले काम शुरु किया गया था लेकिन आज तक पुरा नहीं हुआ. ठेकेदार द्वारा पैसा निकाला जा चुका है लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है. स्थानीय सांसद, विधायक सबको इससे अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. यहां रोड एक्सीडेंट में एक की जान भी जा चुकी है. फिर भी जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.