बुरहानपुर। जिले के खकनार तहसील में ग्रमाीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की चेतावनी दी है. गांव वासियों ने हाथों में बैनर लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए, ग्रामीणों का आरोप है कि बीते डेढ़ सालों से रोड़ का काम बंद पड़ा है, रोड़ नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकीं है. इसके बावजुद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
रोड नहीं तो वोट नहीं
जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खानकर तहसील के तुकईथड़ गांव में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके गांव तक इस लोकसभा चुनाव से पहले रोड का काम नहीं शुरु हुआ तो सारे ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार करेगें. ग्रामीणों ने बैनर लेकर विरोध जताया और मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी. उनका कहना है "रोड नहीं तो वोट नहीं". आपको बता दें कि ये इलाका खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है.
सबसे शिकायत कि लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया
गांव के उपसरपंच राहुल दीक्षित ने बताया कि "मेन हाइवे से लेकर पुरानी बस्ती तक रोड नहीं है. कई बार शासन और प्रशासन से लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर '181' पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन तब भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ. डेढ़ साल पहले काम शुरु किया गया था लेकिन आज तक पुरा नहीं हुआ. ठेकेदार द्वारा पैसा निकाला जा चुका है लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है. स्थानीय सांसद, विधायक सबको इससे अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. यहां रोड एक्सीडेंट में एक की जान भी जा चुकी है. फिर भी जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं".