झालावाड़: खानपुर हाईवे पर गत दिनों सारोला खुर्द के पास सड़क हादसे में घायल युवक नरोत्तम नागर की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों व धाकड़ समाज के युवकों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया और गुरुवार को खानपुर के मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया. युवाओं ने कुछ देर के लिए मेगा हाईवे पर भी जाम लगा दिया. बाद में एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल के पहुंचने पर लोगों ने रोड से जाम हटा लिया.
मृत युवक के परिजन योगेंद्र नागर ने आरोप लगाया कि नरोत्तम नागर के शरीर पर चोट और घाव के निशान देखकर नहीं लगता कि उनकी दुर्घटना में मौत हुई है, बल्कि उस पर गंभीर हमला हुआ है और हमलावर उन्हें गंभीर अवस्था में सड़क किनारे छोड़कर चले गए. ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या कर उन्हें वहां पटका है, ताकि वह दुघर्टना लगे. परिजनों व धाकड़ समाज के लोगों में इस बात को लेकर रोष था कि आशंका जताने के बावजूद पुलिस ने अभी तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया.
पढ़ें: जन्मदिन पर हुई दर्दनाक मौत, बर्थडे मनाने गए तीन दोस्तों की सड़क हादसे में गई जान
खानपुर एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि गत दिनों स्टेट हाईवे पर नरोत्तम नागर घायल अवस्था में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच शुरू की है, जबकि परिजनों ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ युवक की हत्या का अंदेशा जताया था.
हर एंगल से होगी जांच: इधर, खानपुर के डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया कि परिजनों ने पहले घायल युवक नरोतम नागर की दुर्घटना में मौत होने का मामला ही दर्ज कराया था. अब गुरुवार को उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. अभी फिलहाल इस मामले में युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है. मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान भी जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच करेगी.