मथुरा : जिले में शुक्रवार को जैंत कोतवाली क्षेत्र में पीएमबी पॉलिटेक्निक के पास जंगलों में कई मृत गोवंशों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी होने के बाद मथुरा वृंदावन रोड पर हिंदूवादी संगठनों ने रोड को जाम कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझने का प्रयास किया. करीब कई घंटे बीत जाने के बाद भी लोग नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम को खुलवाया.
मौके पर चार घंटे लगा जाम : जिले में शुक्रवार को जैंत कोतवाली क्षेत्र में पीएमबी पॉलिटेक्निक के पास जंगलों में मृत गोवंश के अवशेष मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया. धीरे-धीरे वाहनों की लंबी कतार लगना शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद वृंदावन थाना और जैंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोग जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के चलते मथुरा वृंदावन रोड पर चार घंटे तक लंबा जाम लग गया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम खुलाया.
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीएमबी पॉलिटेक्निक के पास घने जंगलों में मृत गोवंशों के अवशेष मिले हैं. आस-पास के क्षेत्र में गौशालाएं भी हैं. कुछ लोग अनावश्यक इस मामले को तूल दे रहे हैं, उनको हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : गाय के दूध उत्पादन में यूपी बनेगा नंबर वन, दुधारू गायों की संख्या करीब 0.66 करोड़ - LUCKNOW NEWS