झालावाड़. चूरू की बडाबर पीएचसी पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर सोमवार को जिले की एएनएम एलएचवी संघ और अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही दुष्कर्म के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, विरोध प्रदर्शन में शामिल महिला कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी को तीन के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो आगामी पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगी.
एएनएम एलएचवी संघ व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की अध्यक्ष मीना पारेता ने कहा कि प्रदेश में सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लिए काम करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ इस तरह की घिनौनी वारदात पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
वहीं, एएनएम एलएचवी संघ की कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आगामी 30 तारीख से प्रदेश में शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करेंगे. इसके अलावा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पदाधिकारियों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा कानून बनाने की सरकार से मांग की. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.