अलीगढ़: शहर में चर्बी की दुर्गंध से लोग परेशान है. बीती देर रात भाजपा और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना देहली गेट परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर जमकर हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए. जानकारी पर तत्काल पुलिस बल के साथ सीओ अभय पांडेय मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बदबू के विरोध में छापेमारी की और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
इस दौरान थाना दिल्ली गेट इलाका निवासी बृजेश कंटक का कहना है, कि इन दोनों पवित्र नवदुर्गा पर्व चल रहे हैं. आम हिंदू जन मानस व्रत रहता हैं. लेकिन शाम होते ही जानवरों की चर्बी उबालने की दुर्गंध से व्रत और पूजा दोनों खंडित होते हैं. अलीगढ़ का जनमानस प्रशासन से निरंतर मांग करता आ रहा है, इस पर प्रतिबंध लगाया जाये. लेकिन, प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया गया. जो इस काम के कर्ताधर्ता है पुलिस के हाथ वहां तक नहीं पहुंच रहे हैं. न उन पर कोई कार्रवाई हो रही है. इसलिए हमारी मांग है, कि इन पर पूर्णतया विराम लगे. जिससे अलीगढ़ की जनता को शुद्ध वातावरण में रहने की आजादी मिल सके.
सीओ अभय पांडेय ने बताया, कि इनके द्वारा चर्बी की बदबू को लेकर विरोध किया गया है. इस संबंध में हमारी टीमें लगी हुई है. मजिस्ट्रेट और पशु पालन विभाग से बात की गई हैं. बदबू के कारणों को जानने के लिए कार्यरत हैं. अवैध रूप से चल रहे स्लॉटर हाउस को बंद करा कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर लगातार प्रयास जारी है कि इस इस समस्या से कैसे निजात दिलाया जाए. वहीं थाने के अंदर हो रही हनुमान चालीसा के सवाल पर सीओ अभय पांडेय बचते नजर आए.
यह भी पढ़े-नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा, 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर रुकेंगी 20 ट्रेनें - Maihar railway station