ETV Bharat / state

आम तोड़ने से नाराज बाग के मालिक ने बच्ची से किया दुष्कर्म, हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती - Girl raped in Basti - GIRL RAPED IN BASTI

बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में आम तोड़ने गई बच्ची के साथ बाग मालिक ने दुष्कर्म किया. आरोपी बाग में आम तोड़ने से नाराज था, इसलिए उसने सजा के तौर पर बच्ची के साथ रेप किया.

बस्ती में बच्ची से रेप.
बस्ती में बच्ची से रेप. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 6:03 PM IST

बस्ती : जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में आम तोड़ने गई बच्ची के साथ बाग मालिक ने दुष्कर्म किया. आरोपी बाग में आम तोड़ने से नाराज था, इसलिए उसने सजा के तौर पर बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची जब घर पहुंची तो उसने रोते हुए आपबीती परिजनों को बताई. इसके बाद घरवाले पुलिस के पास पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, वहीं आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घटना सोमवार दोपहर की है. गांव के बच्चे बाग में आम तोड़ने गए थे. इसी बीच बाग का मालिक सिंपू पांडेय (22) आ पहुंचा. यह देख बच्चे डर गए और भागने लगे. इसमें 10 साल की बच्ची भी शामिल थी. बच्ची भाग नहीं सकी और बाग मालिक ने उसे पकड़ लिया. बताते हैं कि बाग मालिक आम तोड़ने से काफी नाराज था. सजा के तौर पर उसने बच्ची के साथ रेप किया. आरोपी ने बच्ची को धमकी भी दी. इसके बाद जब बच्ची अपने घर पहुंची तो उसकी हालत देख घरवाले अवाक रह गए. बच्ची ने रोते हुए आपबीती सुनाई.

बच्ची को लेकर घरवाले पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जबकि बच्ची को गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एसओ कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. वहीं बताया जाता है कि आरोपी सिंपू पांडेय आईटीआई का छात्र भी है.

यह भी पढ़ें : बस्ती में मोहित यादव अपहरण हत्याकांड में शुरू हुई राजनीति, सपा ने 7 विधायकों की बनाई जांच टीम

बस्ती : जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में आम तोड़ने गई बच्ची के साथ बाग मालिक ने दुष्कर्म किया. आरोपी बाग में आम तोड़ने से नाराज था, इसलिए उसने सजा के तौर पर बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची जब घर पहुंची तो उसने रोते हुए आपबीती परिजनों को बताई. इसके बाद घरवाले पुलिस के पास पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, वहीं आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घटना सोमवार दोपहर की है. गांव के बच्चे बाग में आम तोड़ने गए थे. इसी बीच बाग का मालिक सिंपू पांडेय (22) आ पहुंचा. यह देख बच्चे डर गए और भागने लगे. इसमें 10 साल की बच्ची भी शामिल थी. बच्ची भाग नहीं सकी और बाग मालिक ने उसे पकड़ लिया. बताते हैं कि बाग मालिक आम तोड़ने से काफी नाराज था. सजा के तौर पर उसने बच्ची के साथ रेप किया. आरोपी ने बच्ची को धमकी भी दी. इसके बाद जब बच्ची अपने घर पहुंची तो उसकी हालत देख घरवाले अवाक रह गए. बच्ची ने रोते हुए आपबीती सुनाई.

बच्ची को लेकर घरवाले पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जबकि बच्ची को गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एसओ कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. वहीं बताया जाता है कि आरोपी सिंपू पांडेय आईटीआई का छात्र भी है.

यह भी पढ़ें : बस्ती में मोहित यादव अपहरण हत्याकांड में शुरू हुई राजनीति, सपा ने 7 विधायकों की बनाई जांच टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.