ETV Bharat / state

रामनगर में माहौल खराब करने की कोशिश, अराजक तत्वों ने चस्पा किए आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्टर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 6:53 PM IST

Ramnagar Objectionable Comments Poster रामनगर में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब किसी अराजक तत्व ने एक घर पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पोस्टर चस्पा कर दिए. जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बढ़ गई. लिहाजा, मामला पुलिस तक पहुंचा तो लोग शांत हुए.

Objectionable Comments Posters
रामनगर में माहौल खराब करने की कोशिश

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. यहां अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े पोस्टर चस्पा कर दिए. जिससे माहौल गरमा गया. मामले को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र में अराजक तत्वों ने मकान की दीवार के बाहर हस्तलिखित पोस्टर चस्पा कर दिए. इस पोस्टर में धर्म, धार्मिक स्थल और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पोस्टर चस्पा करने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता जमा हो गए और जमकर हंगामा किया.

वहीं, मामले को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ग्रामीणों को लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अराजक तत्व इस तरह की टिप्पणी कर क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों ने बताया कि रामनगर सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ अराजक तत्व इस तरह की हरकत कर माहौल को बिगाड़ने चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि सभी मिलजुल कर रहें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी घिनौनी हरकतों की वजह से समाज में अशांति लाना चाहते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उधर, पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. यहां अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े पोस्टर चस्पा कर दिए. जिससे माहौल गरमा गया. मामले को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र में अराजक तत्वों ने मकान की दीवार के बाहर हस्तलिखित पोस्टर चस्पा कर दिए. इस पोस्टर में धर्म, धार्मिक स्थल और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पोस्टर चस्पा करने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता जमा हो गए और जमकर हंगामा किया.

वहीं, मामले को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ग्रामीणों को लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अराजक तत्व इस तरह की टिप्पणी कर क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों ने बताया कि रामनगर सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ अराजक तत्व इस तरह की हरकत कर माहौल को बिगाड़ने चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि सभी मिलजुल कर रहें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी घिनौनी हरकतों की वजह से समाज में अशांति लाना चाहते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उधर, पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.