ETV Bharat / state

'अनंत सिंह जब हमारी पार्टी में थे तब अपराधी थे, जदयू में जाते ही संत हो गये'- तेजस्वी का NDA पर तंज - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

बिहार के बाहुबली मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पैरोल पर बाहर निकले हैं. उनके बाहर आते ही बिहार की सियासी तापमान चढ़ गया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के बाहर आने पर एनडीए पर तंज कसा है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 3:50 PM IST

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (Etv Bharat)

दरभंगा: बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. राजद उम्मीदवार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिछले चार दिनों से दरभंगा में कैंप किये हुए हैं. राजद प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार 5 मई को उन्होंने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल पर रिहा किये जाने पर एनडीए पर तंज कसा है.

"जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे. अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वाजपेयी जी की बात मान लेंः तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में हुई सभा के दौरान गोधरा कांड पर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार किया. उन्होंने सवाल उठाया कि गोधरा कांड में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किस पर गुस्सा निकाला था. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि राजधर्म का पालन करो. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारी बात नहीं तो अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही बात को मान लो.

मोदी पर कसा तंजः शनिवार को प्रधानमंत्री ने राज मैदान में एक जनसभा की थी. वहां से उन्होंने कहा था कि एक-एक वोट मोदी को दें, जिस पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में जाकर बलात्कारी जिसने 3 हजार महिलाओं का यौन शोषण किया था, वहां भी उनके समर्थन में यही बोले थे. तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तंज कसा.

अनंत सिंह पैरोल पर रिहाः बता दें कि राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत सिंह को अपनी पुश्तैनी जमीन जायदाद में बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है. मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाला मतदान से पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आना बेहद अहम माना जा रहा है. अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद थे.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने दरभंगा में गोधरा कांड का किया जिक्र, कहा- 'लालू ने कारसेवकों को दोषी बनाने के लिए रची थी साजिश' - PM Narendra Modi

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद बिना नाम लिए तेजस्वी को पीएम मोदी ने कहा 'शहजादा', दरभंगा में बोले- 'एक ने देश तो दूसरे ने बिहार को अपनी जागीर बनाया' - PM Narendra Modi

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (Etv Bharat)

दरभंगा: बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. राजद उम्मीदवार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिछले चार दिनों से दरभंगा में कैंप किये हुए हैं. राजद प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार 5 मई को उन्होंने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल पर रिहा किये जाने पर एनडीए पर तंज कसा है.

"जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे. अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वाजपेयी जी की बात मान लेंः तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में हुई सभा के दौरान गोधरा कांड पर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार किया. उन्होंने सवाल उठाया कि गोधरा कांड में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किस पर गुस्सा निकाला था. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि राजधर्म का पालन करो. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारी बात नहीं तो अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही बात को मान लो.

मोदी पर कसा तंजः शनिवार को प्रधानमंत्री ने राज मैदान में एक जनसभा की थी. वहां से उन्होंने कहा था कि एक-एक वोट मोदी को दें, जिस पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में जाकर बलात्कारी जिसने 3 हजार महिलाओं का यौन शोषण किया था, वहां भी उनके समर्थन में यही बोले थे. तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तंज कसा.

अनंत सिंह पैरोल पर रिहाः बता दें कि राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत सिंह को अपनी पुश्तैनी जमीन जायदाद में बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है. मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाला मतदान से पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आना बेहद अहम माना जा रहा है. अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद थे.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने दरभंगा में गोधरा कांड का किया जिक्र, कहा- 'लालू ने कारसेवकों को दोषी बनाने के लिए रची थी साजिश' - PM Narendra Modi

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद बिना नाम लिए तेजस्वी को पीएम मोदी ने कहा 'शहजादा', दरभंगा में बोले- 'एक ने देश तो दूसरे ने बिहार को अपनी जागीर बनाया' - PM Narendra Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.