ETV Bharat / state

'मैं चुनाव लड़ूंगा..' सीएम से मिलकर बोले अनंत सिंह- 'आश्वासन मिला है काम हो जाएगा' - Bahubali Anant Singh - BAHUBALI ANANT SINGH

Anant Singh: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. अनंत सिंह का काफिला मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा. वहां से मुलाकात करने के बाद निकले अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी मुलाकात हुई. अनंत सिंह ने कहा कि सीएम की ओर से आश्वासन मिला है.

Etv Bharat
अनंत सिंह और सीएम नीतीश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 6:11 PM IST

पटना में अनंत सिंह (ETV Bharat)

पटना: करीब एक दशक के बाद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. वे मुलाकात के बाद बाहर आने के बाद क्रम में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र की जनता और बाकी समस्या को लेकर मुलाकात हुई. नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आपका काम हो जाएगा.

सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही: अनंत सिंह ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से साफ कहा कि वे 2025 का चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही. अनंत सिंह ने कहा कि हम मिलने के लिए आये थे. जनता हमको कुछ काम बताया था उसी काम को करवाने के लिए आए थे कि हमारा काम कर दीजिए. नीतीश बाबू ने कहा आपका काम हो जाएगा. हालांकि इस दौरान अनंत सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गये सवाल पर कुछ भी जवाब नहीं दिया.

"सीएम नीतीश कुमार से अच्छी मुलाकात हुई है. एक काम करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आये थे. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि आपका काम हो जाएगा. 2025 विधानसभा चुनाव मैं लडूंगा."- अनंत सिंह, पूर्व विधायक

बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह
बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (ETV Bharat)

सीएम नीतीश की तारीफ की: दोनों नेताओं के रिश्ते अब ठीक होने लगे हैं. सीएम नीतीश से मिलकर अनंत सिंह ने उनकी तारीफ भी की है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी एनडीए के साथ और मोकामा की विधायक भी हैं. एक समय था जब नीतीश सरकार ने ही अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जाना पड़ा था और अब नीतीश सरकार में ही उन्हें चुनाव के समय पैरोल भी मिली और अब वो जेल बरी भी हो गए हैं.

अनंत सिंह 16 अगस्त को जेल से रिहा हुए थे: इसी महीने अनंत सिंह बेउर जेल से रिहा किए गए हैं. 16 अगस्त 2024 को सुबह उनकी रिहाई हुई. बाढ़ और सचिवालय थाना में दर्ज अलग-अलग दो मामलों में उनकी रिहाई का आदेश पटना हाईकोर्ट की ओर से दिया गया था. अनंत सिंह की रिहाई के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी थी. बेउर जेल के बाहर और उनके गृह जिले मोकामा में उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.

ये भी पढ़ें

अनंत सिंह की रिहाई के बाद CM नीतीश से दूर होगी भूमिहार समाज की नाराजगी! क्या फिर से मोर्चा संभालेंगे 'छोटे सरकार'? - Anant Singh

'बहुत बढ़िया लग रहा है, कोर्ट पर भरोसा था', जेल से बाहर निकले अनंत सिंह बोले- 'लिपि सिंह पर जांच हो' - ANANT SINGH

छोटे सरकार की रिहाई का जश्न मनाना पड़ गया भारी, 17 समर्थकों पर दर्ज की FIR - FIR On Anant Singh Supporters

पटना में अनंत सिंह (ETV Bharat)

पटना: करीब एक दशक के बाद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. वे मुलाकात के बाद बाहर आने के बाद क्रम में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र की जनता और बाकी समस्या को लेकर मुलाकात हुई. नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आपका काम हो जाएगा.

सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही: अनंत सिंह ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से साफ कहा कि वे 2025 का चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही. अनंत सिंह ने कहा कि हम मिलने के लिए आये थे. जनता हमको कुछ काम बताया था उसी काम को करवाने के लिए आए थे कि हमारा काम कर दीजिए. नीतीश बाबू ने कहा आपका काम हो जाएगा. हालांकि इस दौरान अनंत सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गये सवाल पर कुछ भी जवाब नहीं दिया.

"सीएम नीतीश कुमार से अच्छी मुलाकात हुई है. एक काम करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आये थे. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि आपका काम हो जाएगा. 2025 विधानसभा चुनाव मैं लडूंगा."- अनंत सिंह, पूर्व विधायक

बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह
बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (ETV Bharat)

सीएम नीतीश की तारीफ की: दोनों नेताओं के रिश्ते अब ठीक होने लगे हैं. सीएम नीतीश से मिलकर अनंत सिंह ने उनकी तारीफ भी की है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी एनडीए के साथ और मोकामा की विधायक भी हैं. एक समय था जब नीतीश सरकार ने ही अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जाना पड़ा था और अब नीतीश सरकार में ही उन्हें चुनाव के समय पैरोल भी मिली और अब वो जेल बरी भी हो गए हैं.

अनंत सिंह 16 अगस्त को जेल से रिहा हुए थे: इसी महीने अनंत सिंह बेउर जेल से रिहा किए गए हैं. 16 अगस्त 2024 को सुबह उनकी रिहाई हुई. बाढ़ और सचिवालय थाना में दर्ज अलग-अलग दो मामलों में उनकी रिहाई का आदेश पटना हाईकोर्ट की ओर से दिया गया था. अनंत सिंह की रिहाई के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी थी. बेउर जेल के बाहर और उनके गृह जिले मोकामा में उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.

ये भी पढ़ें

अनंत सिंह की रिहाई के बाद CM नीतीश से दूर होगी भूमिहार समाज की नाराजगी! क्या फिर से मोर्चा संभालेंगे 'छोटे सरकार'? - Anant Singh

'बहुत बढ़िया लग रहा है, कोर्ट पर भरोसा था', जेल से बाहर निकले अनंत सिंह बोले- 'लिपि सिंह पर जांच हो' - ANANT SINGH

छोटे सरकार की रिहाई का जश्न मनाना पड़ गया भारी, 17 समर्थकों पर दर्ज की FIR - FIR On Anant Singh Supporters

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.