पटनाः 2024 चुनावी साल है और भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में आधी आबादी की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है. पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को तवज्जो दी है. राज्यसभा के बाद अब विधान परिषद में भी महिलाओं को भागीदारी दी गई है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़े समुदाय से आने वाली महिला अनामिका पटेल को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है, अनामिका पटेल बिहार महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
अनामिका ने केंद्रीय नेतृत्व का किया धन्यवादः ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अनामिका पटेल ने कहा कि यह भाजपा में ही हो सकता है कि एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी विधान परिषद भेजने का फैसला लेती है, इसके लिए मैं प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं. अनामिका ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने महिला सशक्तिकरण को सबसे ऊपर रखा है और महिलाओं को भागीदारी भी दी जा रही है.
'बीजेपी का महिला सशक्तिकरण पर जोर': एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का यही संदेश है कि हम महिला आरक्षण की सिर्फ बात नहीं करते लागू करने का काम भी करते हैं. हमारे संगठन में भी महिला आरक्षण के फार्मूले को लागू किया जाता है. भाजपा नेत्री ने कहा कि महिला आरक्षण को लागू करने में तकनीकी परेशानी है, लेकिन मेरी पार्टी ने महिला आरक्षण के फार्मूले को लागू कर रखा है और उसी के तहत मेरे जैसे कार्यकर्ता को विधान परिषद भेजा गया है.
"मैं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जीती रही हूं, पहले भी मैं चैतन्य भाव से काम करती रही हूं और आगे भी करते रहूंगी महिलाओं के पक्ष में सदन के अंदर आवाज बुलंद करूंगी. महिला आरक्षण को लागू करने में तकनीकी परेशानी है लेकिन मेरी पार्टी ने महिला आरक्षण के फार्मूले को लागू कर रखा है और आज मेरे जैसे कार्यकर्ता को भी विधान परिषद भेजा गया है"- अनामिका पटेल, एमएलसी प्रत्याशी, बीजेपी
ये भी पढ़ेंः ये जातियां अब जरूरी हैं! बीजेपी का मिशन ओबीसी-ईबीसी, अमित शाह ने लालू यादव को खूब कोसा