बांसवाड़ा. जिले से मध्य प्रदेश के सैलाना जा रही बारात में शामिल कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 युवकी की मौत हुई है. दोनो युवक अपने ममरे भाई की बारात में जा रहे थे. इस घटना से दुल्हे और उसकी बुआ के पूरे परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घटना के बाद शादी में गए ज्यादातार मेहमान बारात छोड़कर वापस लौट गए.
मृतकों के परिजन बांसवाड़ा के आंबावाड़ी निवासी मुन्नाभाई ने बताया कि उनकी बहन के परिवार के दो बच्चों की मौत हुई है. इसमें आंबावाड़ी के रहने वाले अयान (17)और अल्ताफ (22) हैं. अयान के पिता चना बेचने का काम करते हैं और अल्ताफ के पिता शहर में ऑटो चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई मुन्ना के बेटे की शादी थी. इसके लिए सुबह बांसवाड़ा से रतलाम के लिए बारात रवाना हुई थी. हम बारात की बस में सवार थे और कुछ लोग निजी वाहनों से भी बारात में गए थे. रतलाम पहुंचे ही थे कि सूचना मिली कि बच्चों की कार का एक्सीडेंट हो गया है. सैलाना पहुंचे तो पता चला कि सैलाना और धामनोद के बीच में यह दुर्घटना हुई है, जिस कार का एक्सीडेंट हुआ उस में 4 बच्चे सवार थे. उसमें से दो घायल हुए हैं, उनके नाम अलविश और समीर हैं. घायलों को उपचार चल रहा है.
अनियंत्रित कार ने 4 पलटी खाई : मुन्ना भाई ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर वो पहुंचे. वहां मौजूद रतलाम पुलिस ने उन्हें बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. कार ने 4 पलटी खाई. इसमें आगे जो बच्चे बैठे थे. उनकी मृत्यु हो गई है, जबकि जो पीछे थे वो घायल हुए हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों के शव बांसवाड़ा लाए जाएंगे.