कोटा. एक विदेशी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. यह विदेशी महिला जैकलीन पिछले 8 माह से कोटा में ही रह रही थी. नांता इलाके में रहने वाले एक युवक ने उसे अपनी पत्नी बताया है. महिला की उम्र करीब 78 वर्ष है, जबकि पति होने का दावा कर रहा युवक उससे आधी उम्र का ही है.
विदेशी महिला को पेट और आंतों संबंधी रोग होने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां उसका ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन लगातार तबीयत बिगड़ती गई. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया था. उसे जयपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में एंबुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रखवाया गया है. यहां पर पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाएं होंगी.
पढ़ें: जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता का वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार
नांता थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के पहले विदेशी नागरिक के संबंध में होने वाली कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भरत के पास जैकलीन से कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट है. नांता इलाके में रहने वाले भरत जोशी ने दावा किया है कि बीते साल 8 दिसंबर को यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका (USA) मूल की रहने वाली जैकलीन से विवाह किया था. विवाह के समय भरत की उम्र 35 और जैकलिन की उम्र 78 वर्ष थी. महिला बीते साल दिसंबर में ही कोटा आई थी, जबकि उसका परिवार टैक्सास, यूएसए में रहता है. भरत का कहना है कि विवाह करने के बाद जैकलीन नांता स्थित उसके घर पर ही रह रही थी. एक सप्ताह पहले जैकलीन को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी. उसे चिकित्सकों को दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने कोलोनोस्कोपी की सलाह दी थी. जिसमें कोई बीमारी सामने नहीं आने पर चिकित्सकों ने आंतों का ऑपरेशन किया. इसके बाद उसे आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में आईसीयू में शिफ्ट किया और वेंटिलेटर सपोर्ट भी दिया गया. इसके बाद जयपुर उसे उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. इस पर उसके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है.