नई दिल्ली: दिल्ली केआईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट, वीजा उपलब्ध कराकर लोगों को बैंकॉक, मलेशिया सहित दूसरे देशों में भेजने के मामले का खुलासा करते हुए एक एजेंट को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.जिसकी पहचान कुलवीर के रूप में हुई है.
डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगरानी ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक लड़की मलेशिया से वापस इंडिया आई थी. आईजीआई एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसके डॉक्यूमेंट की जांच की तो उसपर लगा हुआ स्टांप फेक निकला. फिर आगे की पूछताछ के लिए एयरपोर्ट पुलिस को जानकारी दी गई. एसीपी एयरपोर्ट वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ विजेंद्र राणा, सब इंस्पेक्टर सरोज, ओम प्रकाश और अनीता की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. पता चला कि एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की विदेश में नौकरी के सिलसिले में इंडिया के किसी एजेंट के संपर्क में आकर चली गई थी. जिसने उसे पहले भारत से लड़की को बैंकॉक भेजा और फिर वहां से उसे मलेशिया भेज दिया था.
लड़की ने वहां पर नौकरी की, लेकिन जब मलेशिया में रहने का समय खत्म हो रहा था, तब लड़की ने फिर उस एजेंट से संपर्क किया जिससे उसके वीजा की अवधि बढ़ जाए. लेकिन उस एजेंट ने फर्जीवाड़ा करके पैसा ले लिया. फिर लड़की दूसरे एजेंट के पास गई और उसने पैसे लेकर फर्जी स्टांप लगा दिया. उसके बाद लड़की वापस इंडिया आने के लिए दूसरे एजेंट से संपर्क की, उसने भी फर्जी वाड़ा करके उसे इंडिया वापस भेज दिया.
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाले गैंग का खुलासा, 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार
लड़की को इस फर्जी वाला के बारे में जानकारी नहीं दी. जब लड़की मलेशिया से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंची तो इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने वीजा पर लगे कई स्टांप को देखकर जांच शुरू कि तो इस मामले का खुलासा हो गया. एयरपोर्ट थाना की पुलिस इस मामले में आगे की और छानबीन कर रही है. ताकि और एजेंट के बारे में पता चल सके जिन्हें आगे की कार्रवाई करके गिरफ्तार किया जा सके.
ये भी पढ़ें : 15 से अधिक मामलों में शामिल अपराधी को साउथ वेस्ट पुलिस ने दबोचा