ETV Bharat / state

35 साल से कानून की आंख में धूल झोंक रहा था 75 साल का बदमाश, आखिरकार पकड़ा गया... - 75 Years old Dacoit arrested - 75 YEARS OLD DACOIT ARRESTED

75 Years old Dacoit arrested: कहते हैं अपराधी कितना ही शातिर क्यों ना हो, कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं. शाहदरा पुलिस ने 75 साल के एक ऐसे ही भगोड़े डकैत को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कृष्णपाल उर्फ कुशल 35 साल से शाहदरा में छिप कर रह रहा था.

75 साल का बदमाश गिरफ्तार
75 साल का बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा थाना पुलिस की टीम ने 35 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे एक भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 75 वर्षीय कृष्णपाल उर्फ कुशल पार्क के तौर पर हुई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है, जबकि दिल्ली में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था.

डीसीपी ने बताया कि 1989 में कालकाजी इलाके में हुई डकैती के एक मामले में कृष्णपाल शामिल था, उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा था. जिसकी वजह से 7 सितंबर 1995 को पटियाला हाउस कोर्ट ने कृष्णपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी.

डीसीपी ने बताया कि भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शाहदरा थाने के एसएचओ कन्हैया लाल के के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है, यह टीम इलाके में छिप कर रह रहे भगोड़े बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में होली खेलने वाली लड़कियों की बढ़ी मुसीबत, DMRC ने पुलिस को वीडियो की जांच के लिए कहा

इस टीम को मंगलवार को सूचना मिली थी कि डकैती के मामले में 75 साल से फरार चल रहा बदमाश कृष्णपाल शाहदरा इलाके में छुप कर रह रहा है, इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम ने उसके ठिकाने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी को कालकाजी थाना पुलिस की टीम को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जेल से सीएम केजरीवाल का AAP विधायकों को संदेश, कहा- अपने क्षेत्र में विधायक रोज करें दौरा

नई दिल्ली: शाहदरा थाना पुलिस की टीम ने 35 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे एक भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 75 वर्षीय कृष्णपाल उर्फ कुशल पार्क के तौर पर हुई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है, जबकि दिल्ली में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था.

डीसीपी ने बताया कि 1989 में कालकाजी इलाके में हुई डकैती के एक मामले में कृष्णपाल शामिल था, उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा था. जिसकी वजह से 7 सितंबर 1995 को पटियाला हाउस कोर्ट ने कृष्णपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी.

डीसीपी ने बताया कि भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शाहदरा थाने के एसएचओ कन्हैया लाल के के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है, यह टीम इलाके में छिप कर रह रहे भगोड़े बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में होली खेलने वाली लड़कियों की बढ़ी मुसीबत, DMRC ने पुलिस को वीडियो की जांच के लिए कहा

इस टीम को मंगलवार को सूचना मिली थी कि डकैती के मामले में 75 साल से फरार चल रहा बदमाश कृष्णपाल शाहदरा इलाके में छुप कर रह रहा है, इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम ने उसके ठिकाने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी को कालकाजी थाना पुलिस की टीम को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जेल से सीएम केजरीवाल का AAP विधायकों को संदेश, कहा- अपने क्षेत्र में विधायक रोज करें दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.