अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर ने 2 बांग्लादेशी छात्रों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है. छात्रों पर इस्कॉन संप्रदाय और भारतीय महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप यूनिवर्सिटी के ही हिंदू छात्रों ने लगाया था, जिसके संबंध में प्रॉक्टर को एक पत्र भी दिया गया था.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में इस वक्त लगभग 170 विदेशी छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इसमें से लगभग 36 छात्र बांग्लादेश के हैं. इसमें से 2 बांग्लादेशी छात्र अरीरूर रहमान रिफात और मोहम्मद समीरुल इस्लाम सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में फंस गये हैं. छात्रों पर इस्कॉन संप्रदाय और भारतीय महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर कार्यालय ने दोनों छात्रों को नोटिस देकर इस संबंध में 48 घंटे में अपना जवाब देने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ें - पांच साल में कम हुई विदेशी छात्रों की संख्या, क्या विदेश में घट रहा AMU का क्रेज? - FOREIGN STUDENTS IN AMU
एएमयू के छात्र अखिल कौशल, हीतेश मेवारा, पुनीत कुमार, पीयूष, रोहित चौहान और गौरव बलगान ने 10 दिसंबर को इसकी शिकायत प्रॉक्टर कार्यालय में की थी. इन सभी छात्रों ने आरोप लगाया था कि एएमयू में पढ़ रहे तीन बांग्लादेशी छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस्कॉन मंदिर और भारतीय महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की है. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इन छात्रों को विवि से निष्कासित किया जाए. इसके बाद विवि ने इस मामले में जांच कराई.
शिकायत के बाद दोनों बांग्लादेशी छात्रों अरीरूर रहमान रिफात और मोहम्मद समीरुल इस्लाम को नोटिस दिया गया है. अरीरूर वर्तमान में विकारूल मुल्क हॉल में रहता है और बीए अर्थशास्त्र का छात्र है. मोहम्मद समीरुल इस्लाम एमए अंग्रेजी के छात्र हैं. वह सर सैयद हॉल में रहते हैं. विवि के प्रॉक्टर कार्यालय ने दोनों को नोटिस देकर 48 घंटे में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.
एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर के एडवाइजर सैयद अली नवाज जैदी ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रॉक्टर कार्यालय के द्वारा दोनों छात्रों को कल शाम नोटिस दिया है. इसमें छात्र से अगले 48 घंटे में जवाब तलब करने की बात कही गई है. छात्रों के जवाब के आधार पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग का सेंटर ऑफ एडवांस स्टडी का दर्जा खत्म - ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY