ETV Bharat / state

पहली करवाचौथ मनाने ससुराल जा रहा था युवक, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, मौत - AMROHA ROAD ACCIDENT

youth died in first Karva Chauth: करवाचौथ मनाने ससुराल जा रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ETV BHARAT
युवक की सड़क हादसे में मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 1:33 PM IST

अमरोहा: जनपद के थाना सैदनंगली क्षेत्र में संभल मार्ग पर एक युवक की बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें, कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती खर्द निवासी शिवम सैनी (20) रविवार को जो अपने साथी अर्जुन के साथ बाइक पर सवार होकर असमोली थाना क्षेत्र के गांव नवादा अपनी ससुराल जा रहा था. देर शाम जब उनकी बाइक सैदनंगली थाना इलाके में ढक्का मोड़ के नजदीक पहुंची, तो अचानक उनकी बाइक लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत

इलाज के लिए घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन शिवम की हालत गंभीर होने के कारण उसे मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शिवम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. ग्रामीणों के अनुसार, शिवम की शादी नवादा निवासी महेंद्री के साथ 9 जून 2024 को हुई थी.

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर ट्रॉली को भी अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष रमेश शहरावत ने बताया, कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-बिजनौर में मॉर्निंग वॉक पर निकली 2 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत

अमरोहा: जनपद के थाना सैदनंगली क्षेत्र में संभल मार्ग पर एक युवक की बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें, कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती खर्द निवासी शिवम सैनी (20) रविवार को जो अपने साथी अर्जुन के साथ बाइक पर सवार होकर असमोली थाना क्षेत्र के गांव नवादा अपनी ससुराल जा रहा था. देर शाम जब उनकी बाइक सैदनंगली थाना इलाके में ढक्का मोड़ के नजदीक पहुंची, तो अचानक उनकी बाइक लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत

इलाज के लिए घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन शिवम की हालत गंभीर होने के कारण उसे मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शिवम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. ग्रामीणों के अनुसार, शिवम की शादी नवादा निवासी महेंद्री के साथ 9 जून 2024 को हुई थी.

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर ट्रॉली को भी अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष रमेश शहरावत ने बताया, कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-बिजनौर में मॉर्निंग वॉक पर निकली 2 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.