भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में अमित शाह शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. शाह ने कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं जबकि मोदी भारत को महान बनाना चाहते हैं. वोट बैंक के लालच में कांग्रेस ने रामलला के दर्शन नहीं किए. उनको अब देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. अग्रवाल के समर्थन में शाहपुरा जिले के शकरगढ़ कस्बे में चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ. इस चुनावी जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे.
शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल राजस्थान में पहले चरण का मतदान हुआ. 12 की 12 लोकसभा सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में आएंगी. मैंने कल उदयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री व नेता कह रहे थे कि यहां गहलोत अपने बेटे में उलझ कर रह गए हैं. उनका बेटा भी बड़े मार्जन से हार रहा है. यह चुनाव स्पष्ट रूप से दौ खेमों में बंटा हुआ है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी है. दूसरी ओर 23 साल तक सीएम व प्रधानमंत्री रहने वाले नरेन्द्र मोदी हैं, जिन पर 25 पैसे का भी आरोप भी नहीं है. शाह ने कहा कि प्रियंका गांधी चालू चुनाव में थाईलैंड छुट्टी मना कर आई हैं. वहीं राहुल गांधी हर तीन माह में विदेश जाते हैं. वहीं दूसरी ओर दीपावली के दिन भी छुट्टी नहीं लेने वाला नरेंद्र मोदी है. शाह ने कहा कि सोनिया गांधी का एजेंडा है कि उनके बेटे को प्रधानमंत्री बनाओ. वहीं दूसरी ओर मोदी का एजेंडा है. मेरे भारत को 'महान भारत' बनाओ. राहुल तो चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि खड़गे कहते हैं कि राजस्थान वालों का कश्मीर से क्या लेना-देना. खड़गे साहब आपको मालूम नहीं है राजस्थान से कितने सारे लोग सेना में गए हैं. कश्मीर के लिए राजस्थान की माताओ ने अपने बेटे बलिदान किए हैं. कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती, लटकाती व भटकाती रही. आपने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर बनाया. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वक्त ट्रस्ट ने कांग्रेस के नेताओं को निमंत्रण भेजा. कांग्रेस नेता अपने वोट बैंक के लालच में रामलला के दर्शन करने नहीं गए. उनको देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.