राजगढ़। मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित राजगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी व कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह प्रत्याशी हैं. शुक्रवार को राजगढ़ में जनसभा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्विजय सिंह के लिए कुछ ऐसी बातें बोलीं, जिसका अर्थ समझने के लिए लोग एक-दूसरे से संवाद कर रहे हैं. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए अमित शाह ने कहा 'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले'
दिग्विजय सिंह की परमानेंट विदाई करो
अमित शाह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को अधिकतम लीड से जिताने की अपील की. दिग्विजय सिंह के लिए अमित शाह ने कहा "बहुत बार ये आए और बहुत बार गए. अब समय आ गया है इनको परमानेंट विदाई देने का. राजनीति से दिग्विजय सिंह की परमानेंट विदाई राजगढ़ वालो को करना है. मगर मेरी एक रिक्वेस्ट है. राजनीति से उनकी परमानेंट विदाई जरूर करो, मगर आशिक का जनाजा है ज़रा धूम से निकले, दिग्विजय सिंह को बड़ी लीड से हराएं."
कांग्रेस शुरू से ही सनातन विरोधी है
अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. अमित शाह ने भाषण की शुरुआत राजगढ़ जिले में स्थित समस्त प्रतिष्ठित मंदिरों का जिक्र करते हुए की. जयश्री राम का जयकारा लगाने के बाद अमित शाह ने बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि गिनाईं. इसके अलावा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकराने पर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा "कांग्रेस शुरू से सनातन विरोधी रही है."