वाराणसी: गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने पहुंचे मंच से वाराणसी की हर विधानसभा के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए तीसरी बार जीत का अंतर हर बार से ज्यादा रखने के अपील की. इसके बाद गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की. जिसमें पीएम मोदी को बनारस से बड़ी जीत दिलाने के लिए चार मंत्र दिए. इसके अलावा बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे चुनाव और उन्हें बड़ी जीत दिलाने की जिम्मेदारी चार बड़े नेताओं को सौंपी गई है.
गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में केंद्रीय बीजेपी को कमेटी के कई पदाधिकारी के साथ पहुंचे हैं. बनारस में पीएम मोदी का चुनाव पूरा करने की जिम्मेदारी गुजरात के नेता जगदीश पटेल, अश्वनी त्यागी, सतीश द्विवेदी को दी गई है. इन्हें मुख्य रूप से पूरा करने के लिए बनारस में ही तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा कार्यकर्ताओं संगठन को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सुनील बंसल बनारस में ही डेरा डाले रहेंगे. चुनाव संपन्न कराने के बाद 4 जून को नतीजे को बाद ही बनारस से रवाना होंगे.
इन चार मुख्य नेताओं पर प्रधानमंत्री के पूरे चुनाव की जिम्मेदारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को कम से कम 10 लाख वोटों से जीत दिलाने का बड़ा टारगेट दिया है. अमित शाह ने यह भी कहा है कि 10 लाख वोटों के अंतर से पीएम तभी जीत पाएंगे जब वोटिंग परसेंटेज बढ़ेगा. इसलिए हर बूथ पर पड़े मतदान से 300 ज्यादा मतों को दिलाने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता को उठानी होगी. गृहमंत्री ने मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर काम करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया है.
1. लाभार्थी वर्ग से लगातार सम्पर्क करना है.
2. हमें हर बूथ पर 300 वोट की वृद्धि का काम करना है.
3. राम मंदिर का निर्माण कॉरिडोर, धारा 370 हटाना, देश को समृद्ध करना और गरीबों को गरीबों की रेखा से निकालने का जो काम किया है. काशी नगरी का जो संपूर्ण विकास करने का जो काम किया है, उसको घर-घर तक पहुंचना है.
4. 2047 में भारत को विकसित भारत करने का जो संकल्प रखा है उसे भारत के विकास से जोड़ना है.
अमित शाह ने बनारस से नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए तैयार किए चार का प्लान - Lok Sabha Election 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में तीसरी बार प्रधानमंत्री को सबसे बड़ी जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को चार मंत्र दिए हैं. इसके साथ ही चार बड़े नेताओं की जिम्मेदारी सौंपी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 24, 2024, 10:29 PM IST
वाराणसी: गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने पहुंचे मंच से वाराणसी की हर विधानसभा के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए तीसरी बार जीत का अंतर हर बार से ज्यादा रखने के अपील की. इसके बाद गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की. जिसमें पीएम मोदी को बनारस से बड़ी जीत दिलाने के लिए चार मंत्र दिए. इसके अलावा बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे चुनाव और उन्हें बड़ी जीत दिलाने की जिम्मेदारी चार बड़े नेताओं को सौंपी गई है.
गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में केंद्रीय बीजेपी को कमेटी के कई पदाधिकारी के साथ पहुंचे हैं. बनारस में पीएम मोदी का चुनाव पूरा करने की जिम्मेदारी गुजरात के नेता जगदीश पटेल, अश्वनी त्यागी, सतीश द्विवेदी को दी गई है. इन्हें मुख्य रूप से पूरा करने के लिए बनारस में ही तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा कार्यकर्ताओं संगठन को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सुनील बंसल बनारस में ही डेरा डाले रहेंगे. चुनाव संपन्न कराने के बाद 4 जून को नतीजे को बाद ही बनारस से रवाना होंगे.
इन चार मुख्य नेताओं पर प्रधानमंत्री के पूरे चुनाव की जिम्मेदारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को कम से कम 10 लाख वोटों से जीत दिलाने का बड़ा टारगेट दिया है. अमित शाह ने यह भी कहा है कि 10 लाख वोटों के अंतर से पीएम तभी जीत पाएंगे जब वोटिंग परसेंटेज बढ़ेगा. इसलिए हर बूथ पर पड़े मतदान से 300 ज्यादा मतों को दिलाने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता को उठानी होगी. गृहमंत्री ने मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर काम करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया है.
1. लाभार्थी वर्ग से लगातार सम्पर्क करना है.
2. हमें हर बूथ पर 300 वोट की वृद्धि का काम करना है.
3. राम मंदिर का निर्माण कॉरिडोर, धारा 370 हटाना, देश को समृद्ध करना और गरीबों को गरीबों की रेखा से निकालने का जो काम किया है. काशी नगरी का जो संपूर्ण विकास करने का जो काम किया है, उसको घर-घर तक पहुंचना है.
4. 2047 में भारत को विकसित भारत करने का जो संकल्प रखा है उसे भारत के विकास से जोड़ना है.