औरंगाबाद: गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जिले के दाउदनगर में पहुंचे. जहां नीमा खेल मैदान में एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पहले तो कांग्रेस पर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के एटम बम से डरती है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरते हैं. पीओके भारत का है और भारत का रहेगा.
किसके हिस्से का आरक्षण काटकर देंगे?: अमित शाह दावा किया है कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण देंगे. आखिर वे किसके हिस्से का आरक्षण काटकर मुसलमान को दे देंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कर्नाटक, हैदराबाद और बंगाल में मुलसलमान को आरक्षण दूसरे का हिस्सा काटकर दे दिया.
आरक्षण का झूठा अफवाह: अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग एससी-एसटी के आरक्षण के विरोधी हैं. झूठा अफवाह फैला रहे हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो एससी एसटी आरक्षण को समाप्त कर देगा और संविधान को भी जबकि ऐसा नहीं है. कांग्रेस दलितों की बात करती है. बता दें कि दलित कल्याण के लिए मात्र 41 करोड़ राशि का आवंटन किया था जबकि मोदी की सरकार ने 1 लाख 65 करोड़ आवंटन किया.
पीएम मोदी ने पिछड़ों को दिया सम्मान: अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की भूमि है. जिन्होंने पिछड़े और कमजोर समाज के लिए बहुत काम किया और कमजोर समाज के लिए बहुत काम किया. कर्पूरी ठाकुर ने उनके विकास की संरचना की लेकिन लालू यादव सामाजिक न्याय पर गोल-गोल बात तो करते है लेकिन कर्पूरी ठाकुर उन्होने कभी भारत रत्न देने की चर्चा तक नहीं की. यह काम नरेंद्र मोदी ने देश के पिछड़ों को सम्मान दिया.
घोटालों के सरदार है इंडिया एलायंस: अमित शाह ने कहा कि चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ का घोटाला, भ्रष्टाचार कर बैठी हुई इंडी एलायंस है तो दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिन पर एक पैसे का आरोप नहीं है, वे नरेंद्र मोदी हैं. एक और चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी हैं तो दूसरी ओर अति पिछड़ा समाज के घर चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुए हमारे नरेंद्र मोदी हैं.
पवन सिंह निर्दलीय दे रहे चुनौती: काराकाट लोकसभा से बीजेपी गठबंधन की ओर से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा कैंडिडेट हैं. इसी लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.
1 जून को होगी वोटिंग: लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो गया है. सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक रही है. बिहार में छह चरण में बिहार के 32 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. 1 जून को होने वाले सातवें चरण के मतदान में 8 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. इसी चरण में बिहार की काराकाट पर भी चुनाव होना है. जबकि इस लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी.
ये भी पढ़ें
'5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP, फिर लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है' - AMIT SHAH IN ARRAH