-
मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने पिछड़ों और वंचितों के कल्याण को चरितार्थ कर उनके जीवनस्तर को ऊपर उठाने का काम किया है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 9, 2024
आज पटना (बिहार) में आयोजित “पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन” में प्रदेशभर से आये पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के बहनों-भाइयों से संवाद करूँगा। https://t.co/r43VDFlSrH
पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद यह पहला दौरा है. बिहार में 40 सीट जीतने के लिए पार्टी जोर आजमाइश कर रही है. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद, बेगूसराय और बेतिया का दौरा किया था. हालांकि यह सरकारी कार्यक्रम था. कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया था. इसके पीएम ने जनसभा को संबोधित किया था.
बड़े वोट बैंक पर नजरः भाजपा की नजर पिछड़ा अति पिछड़ा और ब्रह्मर्षी वोट बैंक पर है. अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य माने जाते हैं. शाह ने बिहार की कमान संभाल रखी है. बिहार के अंदर राजनीतिक समीकरण बदलने के बाद पहली बार गृह मंत्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पालीगंज से बीजेपी के चाणक्य 3 लोकसभा की 12 विधानसभा को साधेंगे. इनमें 11 विधायक ओबीसी से है. पहली नजर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र पर है, जहां 16 लाख वोटर को साधने की कोशिश करेंगे.
लोगों को जनसभा में आने का न्योताः पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में गृह मंत्री अमित शाह पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मेलन के माध्यम से संबोधित करने जा रहे हैं. बड़ी संख्या में पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज से आने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के साथ साथ आरा जहानाबाद, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भी लोगों को बुलाया गया है.
कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरणः बिहार में भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है. कैलाशपति मिश्र के जरिए भाजपा भूमिहार वोट बैंक को साधने की कोशिश भी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह पटना आईसीएआर परिसर में कैलाशपति मिश्र के प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
वर्तमान में रामकृपाल यादव सांसदः अमित शाह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव अभियान का आगाज कर रहे हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ती हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रामकृपाल यादव चुनाव लड़ते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हार का अंतर कम था. रामकृपाल यादव 39000 वोटो से चुनाव जीते थे.
क्या है वोटरों का आकड़ाः दरअसल, भाजपा भारतीय जनता पार्टी कमजोर कड़ी को मजबूत करना चाहती है. 16 लाख वोटर वाले पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख यादव, 4 लाख कुर्मी और 3 लाख भूमिहार जाति की आबादी है. गृह मंत्री अमित शाह पिछड़ा, अति पिछड़ा और भूमिहार जाति के वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ेंः बिहार एनडीए में सीटिंग सीट को लेकर दावेदारी, लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में बीजेपी-जदयू