नरेंद्र मोदी सरकार एचटी लाइन है लेकिन हेमंत सरकार वह ट्रांसफॉर्मर है जो जल गया, उखाड़ कर फेंक दो इस जले हुए ट्रांसफॉर्मर को - अमित शाह
JHARKHAND ELECTION LIVE UPDATE: अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज तो राहुल गांधी ने अडाणी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
Published : Nov 9, 2024, 9:28 AM IST
|Updated : Nov 9, 2024, 2:22 PM IST
झारखंड में आज रैलियों और चुनावी सभाओं का दिन है. एक और जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली हो रही है तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी लोगों को संबोधित करते नजर आएंगे. इन दोनों नेताओं के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनावी सभा करेंगे. राहुल गांधी की रैली धनबाद के बाघमारा और जमशेदपुर में आयाजित की गई है. वहीं अमित शाह हजारीबाग, छत्तरपुर और पोटका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही जमशेदपुर में वे रोड शो भी करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पलामू के बिश्रामपुर और रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं तेजस्वी यादव की रैली कोडरमा, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद में होगी. कल्पना सोरेन बड़कागांव में लोगों के बीच होंगी.
LIVE FEED
अमित शाह का संबोधन खत्म
राम नवमी पर हजारीबाग आएंगे अमित शाह
भाजपा सरकार बनने के बाद पहली रामनवमी में मैं खुद हजारीबाग आउंगा, और देखता हूं कि कौन हिंदूओं को रोकता है - अमित शाह
मोदी सरकार ने श्रीराम मंदिर, काशीनाथ कॉरिडोर बनाया. मोदी सरकार देश के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. - अमित शाह
हजारीबाग में अमित शाह का संबोधन
हजारीबाग में भी अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढियां भी धारा 370 लागू नहीं कर पाएंगी.
अलग-अलग जगहों पर हो रही भाजपा नेताओं की सभा
हजारीबाग में अमित शाह, खूंटी में राजनाथ सिंह और रामगढ़ में जेपी नड्डा की सभा हो रही है.
राहुल गांधी का संबोधन खत्म
राहुल गांधी का संबोधन खत्म हो गया.
राहुल गांधी का संबोधन
जंगल जमीन के पहले मालिक आदिवासी हैं, आदिवासी शब्द पीछे एक सोच है. उन्ंहें जल, जंगल और जमीन अधिकार मिलेगी.
बीजेपी ने वनवासी शब्द बनाया, वे आपसे जंगल छीनते जायेंगे, बाद में जंगल भी आप से छीनेंगे. जंगल ही नहीं बचेगा तो वनवासी खत्म.
हमारी सरकार आएगी तो सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए खटाखट डाले जाएंगे.
दस लाख युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे. किसानों के लिए धान के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल की एमएसपी दी जाएगी.
आदिवासियों को झारखंड में 28 फीसदी और पिछड़ों को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण कराएंगे. छ राहुल गांधी
बाघमारा में राहुल गांधी का संबोधन
महंगाई बढ़ती है तो उसकी चोट माताओं और बहनों को लगती है. उसे कोई पूछने नहीं आते हैं. नरेन्द मोदी ने जीएसटी जोड़ दिया. जितना टैक्स आम लोग देते हैं, उतना ही अडानी और अंबानी भी देते हैं,
अडानी अरबपति हैं, एक लाख करोड़ की जमीन दी जा रही है. जितनी टैक्स जनता देती है, वह भी वही देते है,.
कभी मोदी किसान से गले नहीं मिलते हैं. हमारे पीएम गरीबों के पास नहीं जाते हैं, वह अडानी और अंबानी के घर में जाते हैं.
मोदी अरबपति का काम करते हैं. जीएसटी का पैसा केंद्र सरकार के पास जाता है. वह पैसा बजट में जाता है. 90अफसर उसे बांटते हैं. इन 90 अफसरों में तीन अफसर दलित है.
हजारीबाग में अमित शाह का संबोधन शुरू
हजारीबाग में अमित शाह का संबोधन शुरू
धारावी की जमीन एक लाख में अडाणी को दी गई, नरेंद्र मोदी ने गरीबों से चोरी करने का जीएसटी बनाया है- राहुल गांधी
राहुल गांधी का संबोधन शुरू
राहुल गांधी ने संबोधन किया शुरू
राहुल गांधी पहुंचे धनबाद
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की बाघमारा में लैंडिंग हो चुकी है. धनबाद के बाघमारा माटीगढ़ा मैदान में वे थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह का संबोधन खत्म
UPA सरकार ने 2004 से 2014 तक राज्य को 84 हजार करोड़ दिया, लेकिन 2014 से 2024 तक 3.90 लाख हजार करोड़ रुपया दिया गया, यह पैसे कहां गए. - अमित शाह
घुसपैठियों को दान पत्र से मिलने वाली जमीन की प्रक्रिया को खत्म किया जाएगा. - अमित शाह
राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला सकती - अमित शाह
भाजपा हर युवा साथी को दो हजार महीना देगी. पांच वर्षों में पांच लाख रोजगार देंगे. पेपर लीक की एसआईटी जांच होगी और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
अमित शाहर का राहुल गांधी पर तंज
राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया है. आपने नकली संविधान लहराकर संविधान का अपमान किया है.
छत्तरपुर में अमित शाह का संबोधन
भाजपा जब तक है माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं मिलेगा.
छत्तरपुर में अमित शाह का संबोधन
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका के सजा देने का वक्त आ गया.
पिछड़े वर्ग के लिए तैयार काका साहेब रिपोर्ट को गायब किया गया.
मंडल कमीशन को लागू करने में वर्षो लगाया.
छत्तरपुर में अमित शाह का संबोधन
पूरे देश मे सबसे अधिक करप्ट सरकार झारखंड में है, नोट गिनने के 27 मशीन लाए गए. सभी की सभी खराब हो गईं.
छत्तरपुर में अमित शाह
अमित शाह का संबोधन शुरू
अमित शाह छत्तरपुर पहुंचें
अमित शाह के कार्यक्रम में देरी
अमित शाह की सभा पलामू में तय समय पर शुरू नहीं हुई है. सांसद का अभी भाषण खत्म हुआ है. गृह मंत्री का इंतजार हो रहा.
तेजस्वी यादव भी करेंगे चुनावी सभा
राजद नेता तेजस्वी यादव भी आज झारखंड में चुनावी सभा करते नजर आएंगे. कोडरमा, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा होगी.
सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की भी होंगी सभाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बहरागोड़ा, पोटका, सरायकेला खरसावां के कुचाई और मांडर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कल्पना सोरेन आज बड़कागांव, गढ़वा, जमशेदपुर में सभा को संबोधित करतीं नजर आ सकती हैं.
जेपी नड्डा भी आज करेंगे चुनावी सभा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज झारखंड में होंगे. वे पहले बिश्रामपुर में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रामगढ़ में चुनावी सभा करेंगे. वहीं रांची में डॉक्टरों के साथ उनकी बैठक भी होगी.
राहुल गांधी की दो रैलियां
राहुल गांधी की आज झारखंड में दो रैली होगी. पहले वे धनबाद के बाघमारा में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे जमशेदपुर में लोगों को संबोधित करेंगे.
छत्तरपुर से होगी अमित शाह की रैली की शुरुआत
अमित शाह आज कई रैलियां करेंगे. पहले वे छत्तरपुर में रैली करेंगे. इसके बाद हजारीबाग और फिर पोटका विधानसभा में वे रैली करेंगे. वहीं जमशेदपुर पश्चिमी में वे रोड शो करेंगे
झारखंड में आज रैलियों और चुनावी सभाओं का दिन है. एक और जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली हो रही है तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी लोगों को संबोधित करते नजर आएंगे. इन दोनों नेताओं के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनावी सभा करेंगे. राहुल गांधी की रैली धनबाद के बाघमारा और जमशेदपुर में आयाजित की गई है. वहीं अमित शाह हजारीबाग, छत्तरपुर और पोटका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही जमशेदपुर में वे रोड शो भी करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पलामू के बिश्रामपुर और रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं तेजस्वी यादव की रैली कोडरमा, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद में होगी. कल्पना सोरेन बड़कागांव में लोगों के बीच होंगी.
LIVE FEED
अमित शाह का संबोधन खत्म
नरेंद्र मोदी सरकार एचटी लाइन है लेकिन हेमंत सरकार वह ट्रांसफॉर्मर है जो जल गया, उखाड़ कर फेंक दो इस जले हुए ट्रांसफॉर्मर को - अमित शाह
राम नवमी पर हजारीबाग आएंगे अमित शाह
भाजपा सरकार बनने के बाद पहली रामनवमी में मैं खुद हजारीबाग आउंगा, और देखता हूं कि कौन हिंदूओं को रोकता है - अमित शाह
मोदी सरकार ने श्रीराम मंदिर, काशीनाथ कॉरिडोर बनाया. मोदी सरकार देश के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. - अमित शाह
हजारीबाग में अमित शाह का संबोधन
हजारीबाग में भी अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढियां भी धारा 370 लागू नहीं कर पाएंगी.
अलग-अलग जगहों पर हो रही भाजपा नेताओं की सभा
हजारीबाग में अमित शाह, खूंटी में राजनाथ सिंह और रामगढ़ में जेपी नड्डा की सभा हो रही है.
राहुल गांधी का संबोधन खत्म
राहुल गांधी का संबोधन खत्म हो गया.
राहुल गांधी का संबोधन
जंगल जमीन के पहले मालिक आदिवासी हैं, आदिवासी शब्द पीछे एक सोच है. उन्ंहें जल, जंगल और जमीन अधिकार मिलेगी.
बीजेपी ने वनवासी शब्द बनाया, वे आपसे जंगल छीनते जायेंगे, बाद में जंगल भी आप से छीनेंगे. जंगल ही नहीं बचेगा तो वनवासी खत्म.
हमारी सरकार आएगी तो सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए खटाखट डाले जाएंगे.
दस लाख युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे. किसानों के लिए धान के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल की एमएसपी दी जाएगी.
आदिवासियों को झारखंड में 28 फीसदी और पिछड़ों को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण कराएंगे. छ राहुल गांधी
बाघमारा में राहुल गांधी का संबोधन
महंगाई बढ़ती है तो उसकी चोट माताओं और बहनों को लगती है. उसे कोई पूछने नहीं आते हैं. नरेन्द मोदी ने जीएसटी जोड़ दिया. जितना टैक्स आम लोग देते हैं, उतना ही अडानी और अंबानी भी देते हैं,
अडानी अरबपति हैं, एक लाख करोड़ की जमीन दी जा रही है. जितनी टैक्स जनता देती है, वह भी वही देते है,.
कभी मोदी किसान से गले नहीं मिलते हैं. हमारे पीएम गरीबों के पास नहीं जाते हैं, वह अडानी और अंबानी के घर में जाते हैं.
मोदी अरबपति का काम करते हैं. जीएसटी का पैसा केंद्र सरकार के पास जाता है. वह पैसा बजट में जाता है. 90अफसर उसे बांटते हैं. इन 90 अफसरों में तीन अफसर दलित है.
हजारीबाग में अमित शाह का संबोधन शुरू
हजारीबाग में अमित शाह का संबोधन शुरू
धारावी की जमीन एक लाख में अडाणी को दी गई, नरेंद्र मोदी ने गरीबों से चोरी करने का जीएसटी बनाया है- राहुल गांधी
राहुल गांधी का संबोधन शुरू
राहुल गांधी ने संबोधन किया शुरू
राहुल गांधी पहुंचे धनबाद
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की बाघमारा में लैंडिंग हो चुकी है. धनबाद के बाघमारा माटीगढ़ा मैदान में वे थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह का संबोधन खत्म
UPA सरकार ने 2004 से 2014 तक राज्य को 84 हजार करोड़ दिया, लेकिन 2014 से 2024 तक 3.90 लाख हजार करोड़ रुपया दिया गया, यह पैसे कहां गए. - अमित शाह
घुसपैठियों को दान पत्र से मिलने वाली जमीन की प्रक्रिया को खत्म किया जाएगा. - अमित शाह
राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला सकती - अमित शाह
भाजपा हर युवा साथी को दो हजार महीना देगी. पांच वर्षों में पांच लाख रोजगार देंगे. पेपर लीक की एसआईटी जांच होगी और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
अमित शाहर का राहुल गांधी पर तंज
राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया है. आपने नकली संविधान लहराकर संविधान का अपमान किया है.
छत्तरपुर में अमित शाह का संबोधन
भाजपा जब तक है माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं मिलेगा.
छत्तरपुर में अमित शाह का संबोधन
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका के सजा देने का वक्त आ गया.
पिछड़े वर्ग के लिए तैयार काका साहेब रिपोर्ट को गायब किया गया.
मंडल कमीशन को लागू करने में वर्षो लगाया.
छत्तरपुर में अमित शाह का संबोधन
पूरे देश मे सबसे अधिक करप्ट सरकार झारखंड में है, नोट गिनने के 27 मशीन लाए गए. सभी की सभी खराब हो गईं.
छत्तरपुर में अमित शाह
अमित शाह का संबोधन शुरू
अमित शाह छत्तरपुर पहुंचें
अमित शाह के कार्यक्रम में देरी
अमित शाह की सभा पलामू में तय समय पर शुरू नहीं हुई है. सांसद का अभी भाषण खत्म हुआ है. गृह मंत्री का इंतजार हो रहा.
तेजस्वी यादव भी करेंगे चुनावी सभा
राजद नेता तेजस्वी यादव भी आज झारखंड में चुनावी सभा करते नजर आएंगे. कोडरमा, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा होगी.
सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की भी होंगी सभाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बहरागोड़ा, पोटका, सरायकेला खरसावां के कुचाई और मांडर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कल्पना सोरेन आज बड़कागांव, गढ़वा, जमशेदपुर में सभा को संबोधित करतीं नजर आ सकती हैं.
जेपी नड्डा भी आज करेंगे चुनावी सभा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज झारखंड में होंगे. वे पहले बिश्रामपुर में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रामगढ़ में चुनावी सभा करेंगे. वहीं रांची में डॉक्टरों के साथ उनकी बैठक भी होगी.
राहुल गांधी की दो रैलियां
राहुल गांधी की आज झारखंड में दो रैली होगी. पहले वे धनबाद के बाघमारा में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे जमशेदपुर में लोगों को संबोधित करेंगे.
छत्तरपुर से होगी अमित शाह की रैली की शुरुआत
अमित शाह आज कई रैलियां करेंगे. पहले वे छत्तरपुर में रैली करेंगे. इसके बाद हजारीबाग और फिर पोटका विधानसभा में वे रैली करेंगे. वहीं जमशेदपुर पश्चिमी में वे रोड शो करेंगे