ETV Bharat / state

मुहर्रम के जुलूस में वर्ग विशेष के लोगों ने लगाए आपत्तिजनक नारेबाजी, 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल - Amethi viral video - AMETHI VIRAL VIDEO

अमेठी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान वर्ग विशेष के कुछ युवकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने में पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने यह एक्शन सोशल मीडिया में नारेबाजी का वीडियो वायरल (Amethi viral video) होने के बाद लिया है.

मुहर्रम 2024
मुहर्रम 2024 (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 5:06 PM IST

अमेठी: मुहर्रम के जुलूस के दौरान अमेठी में मुस्लिम समाज के कुछ युवकों का विवादित नारे का मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडिओ वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 7 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर मुहर्रम जुलूस के दौरान सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले नारे के आरोप में पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. उसके बाद इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में आसिफ, सलावे आलम उर्फ नायाब, आमिर, नौफिल खान, आसिफ हसन, शोएब खान और सैफ खान शामिल है.

अमेठी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला. (Video Credit-Etv Bharat)
पुलिस के अनुसार मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में देर शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया. वीडियो इलाके में चर्चा विषय बन गया है. वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ युवक हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है का नारा लगाते हुए सुने जा रहे हैं. वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल होंने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


वीडियो वायरल के बाबत सगरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्तकार्रवाई हो. जिससे भविष्य में इस तरह का माहौल न बन पाए. वही पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह का कहना है कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संबंधित के खिलाफ मुसाफिरखाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले पर विधि कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराए गए फिलिस्तीनी झंडे - Wave Palestinian Flags

यह भी पढ़ें : मुहर्रम जुलूस के दौरान बेकाबू पिकअप ने किया कई लोगों को घायल, 3 की हालत गंभीर

अमेठी: मुहर्रम के जुलूस के दौरान अमेठी में मुस्लिम समाज के कुछ युवकों का विवादित नारे का मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडिओ वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 7 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर मुहर्रम जुलूस के दौरान सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले नारे के आरोप में पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. उसके बाद इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में आसिफ, सलावे आलम उर्फ नायाब, आमिर, नौफिल खान, आसिफ हसन, शोएब खान और सैफ खान शामिल है.

अमेठी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला. (Video Credit-Etv Bharat)
पुलिस के अनुसार मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में देर शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया. वीडियो इलाके में चर्चा विषय बन गया है. वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ युवक हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है का नारा लगाते हुए सुने जा रहे हैं. वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल होंने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


वीडियो वायरल के बाबत सगरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्तकार्रवाई हो. जिससे भविष्य में इस तरह का माहौल न बन पाए. वही पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह का कहना है कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संबंधित के खिलाफ मुसाफिरखाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले पर विधि कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराए गए फिलिस्तीनी झंडे - Wave Palestinian Flags

यह भी पढ़ें : मुहर्रम जुलूस के दौरान बेकाबू पिकअप ने किया कई लोगों को घायल, 3 की हालत गंभीर

Last Updated : Jul 15, 2024, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.