ETV Bharat / state

अंबिकापुर के डाइट परिसर में बच्ची की मौत मामला, 3 माह बाद प्रिंसिपल पर FIR दर्ज - Ambikapur News

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 11:30 AM IST

Ambikapur Girl Death Case अंबिकापुर के डाइट परिसर में मार्च महीने में एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई थी. केस के संबंध में डडांच के बाद अब पुलिस ने डाईट की तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. Surguja News

AMBIKAPUR NEWS
अंबिकापुर के डाईट परिसर में बच्ची की मौत (ETV Bharat)

सरगुजा : अंबिकापुर के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) परिसर के अंदर बने सोख्ता गड्ढे में गिरने से चार की बच्ची की मौत गई थी. इस संबंध में अब पुलिस ने डाइट की तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. मार्च महीने में केद दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद गांधीनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

टंकी में डूबने से बच्ची की हुई थी मौत : मार्च 2024 में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन लिट्रेसी न्यूमरेसी (एफएलएन) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला भंडार पारा में पदस्थ शिक्षिका कलावती युवने अपनी चार साल की बच्ची ध्वनि युवने के साथ प्रशिक्षण लेने आई हुई थी. इस दौरान 12 मार्च को प्रशिक्षण के दौरान ध्वनि युवने परिसर में खेल रही थी. खेलते हुए बच्ची परिसर में बने सोख्ता टंकी में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

लापरवाही से हुआ हादसा : सोख्ता टंकी को रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाया गया था. 5 फीट गहरे इस टंकी में 4 फीट तक पानी भरा हुआ था. सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि टंकी के मुंह को किसी जालीदार लोहे के ढक्कन से बन्द किया जाना चाहिए था, इसके बजाए प्लाई से बन्द किया गया था. बारिश में यह प्लाई पूरी तरह से सड़ गई थी. यही वजह है कि बच्ची जब टंकी पर खड़ी हुई तो उसके भार से प्लाई टूट गई और बच्ची पानी में चली गई. जब बच्ची मां को नजर नहीं आई, तो उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान बच्ची की लाश पानी के अंदर मिली थी.

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया. अब जाकर गांधीनगर पुलिस ने तत्कालीन प्राचार्य शशि सिंह के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग, 3 मांगों पर आश्वासन के बाद बजरंग दल का प्रदर्शन खत्म, बजरंग दल ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम - chhattisgarh mob lynching
गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की आई बहार, जल्दी भरिए फॉर्म छूट ना जाए मौका - Anganwadi Jobs in CG

सरगुजा : अंबिकापुर के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) परिसर के अंदर बने सोख्ता गड्ढे में गिरने से चार की बच्ची की मौत गई थी. इस संबंध में अब पुलिस ने डाइट की तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. मार्च महीने में केद दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद गांधीनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

टंकी में डूबने से बच्ची की हुई थी मौत : मार्च 2024 में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन लिट्रेसी न्यूमरेसी (एफएलएन) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला भंडार पारा में पदस्थ शिक्षिका कलावती युवने अपनी चार साल की बच्ची ध्वनि युवने के साथ प्रशिक्षण लेने आई हुई थी. इस दौरान 12 मार्च को प्रशिक्षण के दौरान ध्वनि युवने परिसर में खेल रही थी. खेलते हुए बच्ची परिसर में बने सोख्ता टंकी में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

लापरवाही से हुआ हादसा : सोख्ता टंकी को रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाया गया था. 5 फीट गहरे इस टंकी में 4 फीट तक पानी भरा हुआ था. सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि टंकी के मुंह को किसी जालीदार लोहे के ढक्कन से बन्द किया जाना चाहिए था, इसके बजाए प्लाई से बन्द किया गया था. बारिश में यह प्लाई पूरी तरह से सड़ गई थी. यही वजह है कि बच्ची जब टंकी पर खड़ी हुई तो उसके भार से प्लाई टूट गई और बच्ची पानी में चली गई. जब बच्ची मां को नजर नहीं आई, तो उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान बच्ची की लाश पानी के अंदर मिली थी.

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया. अब जाकर गांधीनगर पुलिस ने तत्कालीन प्राचार्य शशि सिंह के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग, 3 मांगों पर आश्वासन के बाद बजरंग दल का प्रदर्शन खत्म, बजरंग दल ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम - chhattisgarh mob lynching
गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की आई बहार, जल्दी भरिए फॉर्म छूट ना जाए मौका - Anganwadi Jobs in CG
Last Updated : Jun 27, 2024, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.