ETV Bharat / state

मुंबई के जीजा साले ने डॉक्टर को ठगा, मर्सिडीज कार की चाहत में गंवाए 48 लाख - Ambikapur Doctor Cheated - AMBIKAPUR DOCTOR CHEATED

Surguja Fraud मर्सिडीज कार चलाने की चाहत में अंबिकापुर के एक डॉक्टर 48 लाख रुपए की ठगी के शिकार हो गए. मुंबई के पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाले आरोपियों ने डॉक्टर को पहले एक पुराने मॉडल की मर्सिडीज कार चलाने के लिए दी और फिर उनकी कार भेजने के बहाने उस कार को भी लेकर चले गए.

AMBIKAPUR FRAUD
अंबिकापुर के डॉक्टर से ठगी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 7:49 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर के चोपड़ापारा निवासी डॉ. अभिजीत जैन जिला चिकित्सालय में पदस्थ है. डॉक्टर के अनुसार मुंबई ईस्ट कांदिवली ठाकुर विलेज निवासी जैद खान और हफीजल रहमान दोनों जीजा साला है और पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री का काम करते है. इनसे शहर के डॉ. अमित असाटी ने भी मर्सिडीज कार खरीदी थी. इसके बाद डॉ. अभिजीत जैन को भी मर्सिडीज कार खरीदने की इच्छा हुई. उन्होंने डॉ.असाटी से सम्पर्क किया. इस दौरान डॉ. असाटी ने उन्हें कार डीलर का नंबर दे दिया. जिससे वाट्सएप पर बात के दौरान कार की फोटो भेजी गई.

अंबिकापुर के डॉक्टर से ठगी: एक मर्सिडीज कार पसंद आने पर 48 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. सौदा तय होने पर कार डीलर्स के दिए गए खाता नंबर में तीन किश्त में पहले 50 हजार रुपए दिया गया जबकि बाद में चौथे किश्त में 14 लाख रुपए दिया गया. 14.50 लाख रुपए लेने के बाद अगस्त 2020 जीएलई 250 मॉडल की मर्सिडीज कार क्रमांक जीजे 05 जेपी 5005 भेजा गया और बताया गया कि उनके द्वारा पसंद किए गए कार में कुछ दस्तावेजी काम बचे है. दस्तावेज का काम पूरा होने पर उनकी पसंद की कार डिलीवर कर दी जाएगी, तब तक इसी कार से काम चलाए. इसके साथ ही उन्होंने बाकी के 32.50 लाख रुपए की मांग की, डॉक्टर ने 17.50 लाख रुपए कैश आरोपियों के ड्राइवर को दिया.

मर्सीडीज का दूसरा मॉडल भेजा फिर उसे भी ले गए: आरोपी कार डीलर्स ने लगातार बाकी की रकम भेजने का दबाव बनाया. जिस पर डॉक्टर ने 11 लाख रुपए फिर से उनके खाते में डाले. इस बीच जैद खान खुद 7 फरवरी 2021 को डॉक्टर से मिलने आया और 5 लाख रुपए और पहले चलाने के लिए दी गई कार को लेकर चला गया. आरोपी ने डॉक्टर को बोला कि उनकी पसंद की हुई मर्सीडीज कार जल्द से जल्द मिल जाएगी. अब 48 लाख रुपए देने के बाद भी डॉक्टर को कार नहीं मिली. अब आरोपी जीजा साला जैद खान व हफीजल रहमान ने डॉक्टर का फोन उठाना भी बंद कर दिया. ऐसे में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उन्होंने पुलिस से की मामले में पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है.

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वालों का भंड़ाफोड़, रायपुर से दो आरोपी गिरफ्तार - Cyber Fraud
इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर की रील, भूलकर भी ना करें लिंक पर क्लिक - Bhilai online fraud
बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता से लाखों की ठगी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा: अंबिकापुर के चोपड़ापारा निवासी डॉ. अभिजीत जैन जिला चिकित्सालय में पदस्थ है. डॉक्टर के अनुसार मुंबई ईस्ट कांदिवली ठाकुर विलेज निवासी जैद खान और हफीजल रहमान दोनों जीजा साला है और पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री का काम करते है. इनसे शहर के डॉ. अमित असाटी ने भी मर्सिडीज कार खरीदी थी. इसके बाद डॉ. अभिजीत जैन को भी मर्सिडीज कार खरीदने की इच्छा हुई. उन्होंने डॉ.असाटी से सम्पर्क किया. इस दौरान डॉ. असाटी ने उन्हें कार डीलर का नंबर दे दिया. जिससे वाट्सएप पर बात के दौरान कार की फोटो भेजी गई.

अंबिकापुर के डॉक्टर से ठगी: एक मर्सिडीज कार पसंद आने पर 48 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. सौदा तय होने पर कार डीलर्स के दिए गए खाता नंबर में तीन किश्त में पहले 50 हजार रुपए दिया गया जबकि बाद में चौथे किश्त में 14 लाख रुपए दिया गया. 14.50 लाख रुपए लेने के बाद अगस्त 2020 जीएलई 250 मॉडल की मर्सिडीज कार क्रमांक जीजे 05 जेपी 5005 भेजा गया और बताया गया कि उनके द्वारा पसंद किए गए कार में कुछ दस्तावेजी काम बचे है. दस्तावेज का काम पूरा होने पर उनकी पसंद की कार डिलीवर कर दी जाएगी, तब तक इसी कार से काम चलाए. इसके साथ ही उन्होंने बाकी के 32.50 लाख रुपए की मांग की, डॉक्टर ने 17.50 लाख रुपए कैश आरोपियों के ड्राइवर को दिया.

मर्सीडीज का दूसरा मॉडल भेजा फिर उसे भी ले गए: आरोपी कार डीलर्स ने लगातार बाकी की रकम भेजने का दबाव बनाया. जिस पर डॉक्टर ने 11 लाख रुपए फिर से उनके खाते में डाले. इस बीच जैद खान खुद 7 फरवरी 2021 को डॉक्टर से मिलने आया और 5 लाख रुपए और पहले चलाने के लिए दी गई कार को लेकर चला गया. आरोपी ने डॉक्टर को बोला कि उनकी पसंद की हुई मर्सीडीज कार जल्द से जल्द मिल जाएगी. अब 48 लाख रुपए देने के बाद भी डॉक्टर को कार नहीं मिली. अब आरोपी जीजा साला जैद खान व हफीजल रहमान ने डॉक्टर का फोन उठाना भी बंद कर दिया. ऐसे में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उन्होंने पुलिस से की मामले में पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है.

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वालों का भंड़ाफोड़, रायपुर से दो आरोपी गिरफ्तार - Cyber Fraud
इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर की रील, भूलकर भी ना करें लिंक पर क्लिक - Bhilai online fraud
बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता से लाखों की ठगी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Jul 31, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.