ETV Bharat / state

अम्बिकापुर शहर में कई CCTV कैमरे हुए बंद, पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने में हो रही परेशानी - surguja CCTV cameras are turned off

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

अम्बिकापुर शहर में कई CCTV कैमरे बंद हो गए हैं. इससे पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने में परेशानी हो रही है. एएसपी ने जल्द कैमरों को ठीक करा लेने की बात कही है. ऐसे में शहर का लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित हो सकता है.

surguja CCTV cameras are turned off
अम्बिकापुर शहर में CCTV कैमरे हुए बंद (ETV Bharat)

सरगुजा: सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर शहर की तीसरी आंख बंद है. अपराध नियंत्रण और अपराध की जांच में सहायक शहर के कई सीसीटीवी कैमरे बन्द हो गए हैं. सरगुजा पुलिस ने शहर के हर प्रमुख मार्ग, चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. इन कैमरों का एक कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से इनकी मॉनिटरिंग की जाती है, लेकिन अब ज्यादातर कैमरे बन्द पड़े हैं.

64 में 39 कैमरा खराब: कैमरा बंद होने से पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने में परेशानी होती है, क्योंकि जब भी कोई सड़क दुर्घटना या आपराधिक वारदात होती है तो सीसीटीवी कैमरे बड़े सहायक साबित होते हैं. उसमें रिकॉर्ड वीडियो के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाती है, लेकिन कैमरे अगर बन्द हैं तो फिर वहां के फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाएंगे. अम्बिकापुर शहर में कुल 64 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. वर्तमान में इनमें से 39 कैमरे खराब पड़े हैं.

अंबिकापुर की तीसरी आंख पर ग्रहण (ETV Bharat)

अपराध रोकने में सीसीटीवी अहम : इस बारे में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि शहर में अपराध को रोकने और घटना की फुटेज देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे. वर्तमान में शहर में 64 कैमरे लगाए गये थे, जिनमें 39 कैमरे बन्द हैं. बिलासपुर की जो कम्प्यूटर की कंपनी है, उसके पास कैमरों के मेंटेनेंस का काम है. उनकी टीम को बुलाया गया है. टीम आज आ जाएगी. एक दो दिन में 20 कैमरे चालू हो जाएंगे. कैमरे अपराध को रोकने में सहायक होते हैं.

जल्द ठीक करा लिए जाएंगे कैमरे: बहरहाल सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बड़े सहायक साबित होते हैं. कई मामलों में देखा गया कि सीसीटीवी कैमरों के कारण पुलिस ने तत्काल ही आरोपियों को पकड़ लिया. शहर वासी भी इन कैमरों की वजह से खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन जब कैमरे ही बन्द हैं तो ये चिंता का विषय है.

दुर्ग जिले पर अब तीसरी आंख की रहेगी नजर, 1100 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
जांजगीर चांपा के 5 घरों में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी - Theft in Janjgir Champa
क्राइम कंट्रोल के लिए शहर में IC-3 का आगाज, अब बच नहीं पाएंगे बदमाश - Integrated command control center

सरगुजा: सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर शहर की तीसरी आंख बंद है. अपराध नियंत्रण और अपराध की जांच में सहायक शहर के कई सीसीटीवी कैमरे बन्द हो गए हैं. सरगुजा पुलिस ने शहर के हर प्रमुख मार्ग, चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. इन कैमरों का एक कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से इनकी मॉनिटरिंग की जाती है, लेकिन अब ज्यादातर कैमरे बन्द पड़े हैं.

64 में 39 कैमरा खराब: कैमरा बंद होने से पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने में परेशानी होती है, क्योंकि जब भी कोई सड़क दुर्घटना या आपराधिक वारदात होती है तो सीसीटीवी कैमरे बड़े सहायक साबित होते हैं. उसमें रिकॉर्ड वीडियो के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाती है, लेकिन कैमरे अगर बन्द हैं तो फिर वहां के फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाएंगे. अम्बिकापुर शहर में कुल 64 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. वर्तमान में इनमें से 39 कैमरे खराब पड़े हैं.

अंबिकापुर की तीसरी आंख पर ग्रहण (ETV Bharat)

अपराध रोकने में सीसीटीवी अहम : इस बारे में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि शहर में अपराध को रोकने और घटना की फुटेज देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे. वर्तमान में शहर में 64 कैमरे लगाए गये थे, जिनमें 39 कैमरे बन्द हैं. बिलासपुर की जो कम्प्यूटर की कंपनी है, उसके पास कैमरों के मेंटेनेंस का काम है. उनकी टीम को बुलाया गया है. टीम आज आ जाएगी. एक दो दिन में 20 कैमरे चालू हो जाएंगे. कैमरे अपराध को रोकने में सहायक होते हैं.

जल्द ठीक करा लिए जाएंगे कैमरे: बहरहाल सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बड़े सहायक साबित होते हैं. कई मामलों में देखा गया कि सीसीटीवी कैमरों के कारण पुलिस ने तत्काल ही आरोपियों को पकड़ लिया. शहर वासी भी इन कैमरों की वजह से खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन जब कैमरे ही बन्द हैं तो ये चिंता का विषय है.

दुर्ग जिले पर अब तीसरी आंख की रहेगी नजर, 1100 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
जांजगीर चांपा के 5 घरों में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी - Theft in Janjgir Champa
क्राइम कंट्रोल के लिए शहर में IC-3 का आगाज, अब बच नहीं पाएंगे बदमाश - Integrated command control center
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.