ETV Bharat / state

अंबाला में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, जगाधरी रोड किया जाम, महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - ambala waterlogging problem - AMBALA WATERLOGGING PROBLEM

ambala waterlogging problem: अंबाला कैंट की आजाद नगर, कमल नगर, अर्जुन नगर कॉलोनी वासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर अंबाला जगाधरी हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस ने भी लोगों को समझाने की नाकाम कोशिश की. आखिरकार नगर परिषद सचिव के आश्वाशन के बाद लोग शांत हुए और जाम को खोला गया. लोगों ने चेतावनी देते हुए रोड जाम खोला और कहा कि यदि जल्दी समस्या का निवारण नहीं किया तो दोबारा जाम लगाया जाएगा.

ambala waterlogging problem
ambala waterlogging problem (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 8:12 PM IST

ambala waterlogging problem (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनावों का माहौल है. ऐसे में लोगों से चुनावी वादे तो नेता खूब कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि चुनावी वादे हर साल किए जाते हैं. लेकिन पूरे नहीं किए जाते. जिसके चलते अंबाला वासियों का गुस्सा फूट पड़ा है. ऐसे में शनिवार को लोगों ने अंबाला जगाधरी हाईवे जाम कर दिया. दरअसल, अंबाला छावनी के पूजा विहार, आनंद विहार समेत अन्य कॉलोनी के निवासियों ने आज बरसाती पानी की निकासी ने होने से हाईवे जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि हल्की सी बरसात के बाद इस इलाके में पानी भर जाता है. कई बार नगर परिषद को शिकायत भी दी गई है, लेकिन इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. ऐसे में लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष है.

गुस्साए लोगों को शांत करवाने पहुंचा प्रशासन: आज लोगों ने अंबाला जगाधरी रोड पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बेनीवाल व नगर परिषद सेक्रेटरी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान गुस्साए लोगों को शांत करवाने का प्रयास किया गया. उन्होंने लोगों का आश्वासन दिया कि जो भी जलभराव की समस्या है, उसका जल्दी समाधान करवा दिया जाएगा.

जाम से लोग परेशान: प्रशासन के समझाने पर लोग नहीं मान और इस बीच पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. ऐसे में नगर परिषद सेक्रेटरी ने कहा कि आज पंप लगा दिए गए हैं. पानी की निकासी जल्द करवा दी जाएगी. जिसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगा जाम खुलवाया. इस दौरान लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी देर तक चले इस प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक लोगों को वाहनों की लंबी कतारों में लगना पड़ा.

पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप: हालांकि लोगों ने रोड को खोल दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब एक बार फिर स्थानीय लोग रोड पर आ सकते हैं. महिलाओं ने महेश नगर थाना प्रभारी पर अपशब्द और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्दी इस समस्या का हल नहीं किया तो दोबारा रोड जाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंबाला कैंट में प्रशासन की नाकामयाबी, तीन कॉलोनी के लोग आपस में मरने-मारने को आतुर, जानें क्या है पूरा मामला - Ambala Cantt drainage issue

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज 5 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, देर रात अंबाला में मूसलाधार बारिश से जलभराव, तापमान में आई गिरावट - Haryana Weather Update

ambala waterlogging problem (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनावों का माहौल है. ऐसे में लोगों से चुनावी वादे तो नेता खूब कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि चुनावी वादे हर साल किए जाते हैं. लेकिन पूरे नहीं किए जाते. जिसके चलते अंबाला वासियों का गुस्सा फूट पड़ा है. ऐसे में शनिवार को लोगों ने अंबाला जगाधरी हाईवे जाम कर दिया. दरअसल, अंबाला छावनी के पूजा विहार, आनंद विहार समेत अन्य कॉलोनी के निवासियों ने आज बरसाती पानी की निकासी ने होने से हाईवे जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि हल्की सी बरसात के बाद इस इलाके में पानी भर जाता है. कई बार नगर परिषद को शिकायत भी दी गई है, लेकिन इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. ऐसे में लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष है.

गुस्साए लोगों को शांत करवाने पहुंचा प्रशासन: आज लोगों ने अंबाला जगाधरी रोड पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बेनीवाल व नगर परिषद सेक्रेटरी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान गुस्साए लोगों को शांत करवाने का प्रयास किया गया. उन्होंने लोगों का आश्वासन दिया कि जो भी जलभराव की समस्या है, उसका जल्दी समाधान करवा दिया जाएगा.

जाम से लोग परेशान: प्रशासन के समझाने पर लोग नहीं मान और इस बीच पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. ऐसे में नगर परिषद सेक्रेटरी ने कहा कि आज पंप लगा दिए गए हैं. पानी की निकासी जल्द करवा दी जाएगी. जिसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगा जाम खुलवाया. इस दौरान लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी देर तक चले इस प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक लोगों को वाहनों की लंबी कतारों में लगना पड़ा.

पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप: हालांकि लोगों ने रोड को खोल दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब एक बार फिर स्थानीय लोग रोड पर आ सकते हैं. महिलाओं ने महेश नगर थाना प्रभारी पर अपशब्द और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्दी इस समस्या का हल नहीं किया तो दोबारा रोड जाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंबाला कैंट में प्रशासन की नाकामयाबी, तीन कॉलोनी के लोग आपस में मरने-मारने को आतुर, जानें क्या है पूरा मामला - Ambala Cantt drainage issue

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज 5 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, देर रात अंबाला में मूसलाधार बारिश से जलभराव, तापमान में आई गिरावट - Haryana Weather Update

Last Updated : Sep 28, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.