ETV Bharat / state

फरवरी से बंद पड़ा शंभू बॉर्डर, लोगों को हो रही परेशानी, कारोबारियों को हो चुका है बड़ा नुकसान, लोगों ने की बॉर्डर खोलने की डिमांड - AMBALA SHAMBHU BORDER SEAL

शंभू बॉर्डर बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. कारोबियों को अरबों का नुकसान हो चुका है. सरकार से बॉर्डर खोलने की मांग.

Ambala Shambhu Border Seal
Ambala Shambhu Border Seal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 1:14 PM IST

अंबाला: हरियाणा सरकार ने हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर को फरवरी माह से लोगों की आवाजाही के लिए बंद किया है. दरअसल, किसान अपनी मांगों के चलते शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करना चाहते थे. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ लगते सभी रास्तों को सील कर दिया था. जहां किसान शंभू बॉर्डर पर पंजाब की ओर बैठे हैं.

आम जन की बढ़ी मुसीबत: वहीं, हरियाणा सरकार ने बेरिकेडिंग करके बॉर्डर को सील कर दिया था. लेकिन इस बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शंभू बॉर्डर तक आकर वापस वाया चंडीगढ़-पंजाब जाना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है. शंभू बॉर्डर से कोई पंजाब तो कोई जम्मू जाने वाले लोग आते हैं. लेकिन शंभू बॉर्डर पर पहुंचते ही उन्हें वापस जाना पड़ता है. अब यह शंभू बॉर्डर वीरान होता नजर आ रहा है. कभी यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लगी होती थी. क्योंकि शंभू बॉर्डर से दूसरे राज्यों के रास्ते जुड़े हुए हैं.

Ambala Shambhu Border Seal (Etv Bharat)

शंभू बॉर्डर बंद से लोगों को आफत: गौरतलब है कि किसान अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं. लेकिन सरकार ऐसा करने से किसानों को रोक रही है. किसान-सरकार के बीच की दौर की बैठकें हो चुकी है, लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रही है. जिसका परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले सरकार ने एक रास्ता खोला था, जो शंभू बॉर्डर तक आता है. लेकिन उसका कोई भी फायदा लोगों को नहीं हुआ.

चंडीगढ़ के रास्ते पंजाब में एंट्री: लोगों को चंडीगढ़ होते हुए ही पंजाब जाना पड़ता है. जिसके चलते किसान के साथ-साथ अब आम जन भी सरकार के खिलाफ रोष जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि किसानों की जायज मांगों को माने और लोगों को परेशानी से मुक्त करे. उनका कहना है कि इस सब के बीच आम जनता पिस रही है.

कारोबारियों को नुकसान: वहीं, शंभू बॉर्डर सील होने से कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है. पंजाब से अंबाला सटा होने के कारण अंबाला शहर में खरीददारी करने आने वाले लोग भी अपना रुख मोड़ने लगे हैं. शादी जैसे बड़े समारोह या अन्य बड़े समारोह का आयोजन करने वाले परिवार भी अंबाला खरीददारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे अंबाला व्यापारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. हाईवे पर बने पेट्रोल पंप, ढाबे आदि पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है. आवाजाही ठप होने से सभी काम ठप पड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें: 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर किसान नेता बोले - हर दीवार करेंगे पार

ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर बंद, घेल गांव से गुजर रहे वाहन, ग्रामीण बोले- भारी ट्रैफिक में गुजरते हैं दिन

अंबाला: हरियाणा सरकार ने हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर को फरवरी माह से लोगों की आवाजाही के लिए बंद किया है. दरअसल, किसान अपनी मांगों के चलते शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करना चाहते थे. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ लगते सभी रास्तों को सील कर दिया था. जहां किसान शंभू बॉर्डर पर पंजाब की ओर बैठे हैं.

आम जन की बढ़ी मुसीबत: वहीं, हरियाणा सरकार ने बेरिकेडिंग करके बॉर्डर को सील कर दिया था. लेकिन इस बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शंभू बॉर्डर तक आकर वापस वाया चंडीगढ़-पंजाब जाना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है. शंभू बॉर्डर से कोई पंजाब तो कोई जम्मू जाने वाले लोग आते हैं. लेकिन शंभू बॉर्डर पर पहुंचते ही उन्हें वापस जाना पड़ता है. अब यह शंभू बॉर्डर वीरान होता नजर आ रहा है. कभी यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लगी होती थी. क्योंकि शंभू बॉर्डर से दूसरे राज्यों के रास्ते जुड़े हुए हैं.

Ambala Shambhu Border Seal (Etv Bharat)

शंभू बॉर्डर बंद से लोगों को आफत: गौरतलब है कि किसान अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं. लेकिन सरकार ऐसा करने से किसानों को रोक रही है. किसान-सरकार के बीच की दौर की बैठकें हो चुकी है, लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रही है. जिसका परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले सरकार ने एक रास्ता खोला था, जो शंभू बॉर्डर तक आता है. लेकिन उसका कोई भी फायदा लोगों को नहीं हुआ.

चंडीगढ़ के रास्ते पंजाब में एंट्री: लोगों को चंडीगढ़ होते हुए ही पंजाब जाना पड़ता है. जिसके चलते किसान के साथ-साथ अब आम जन भी सरकार के खिलाफ रोष जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि किसानों की जायज मांगों को माने और लोगों को परेशानी से मुक्त करे. उनका कहना है कि इस सब के बीच आम जनता पिस रही है.

कारोबारियों को नुकसान: वहीं, शंभू बॉर्डर सील होने से कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है. पंजाब से अंबाला सटा होने के कारण अंबाला शहर में खरीददारी करने आने वाले लोग भी अपना रुख मोड़ने लगे हैं. शादी जैसे बड़े समारोह या अन्य बड़े समारोह का आयोजन करने वाले परिवार भी अंबाला खरीददारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे अंबाला व्यापारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. हाईवे पर बने पेट्रोल पंप, ढाबे आदि पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है. आवाजाही ठप होने से सभी काम ठप पड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें: 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर किसान नेता बोले - हर दीवार करेंगे पार

ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर बंद, घेल गांव से गुजर रहे वाहन, ग्रामीण बोले- भारी ट्रैफिक में गुजरते हैं दिन

Last Updated : Nov 29, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.