ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे के 68वें रेल सप्ताह समारोह में अंबाला रेल मंडल को सम्मान, उत्कृष्ठ काम करने के लिए मिली 11 शील्डें

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2024, 10:10 PM IST

Ambala Railway Division: हरियाणा के अंबाला रेल मंडल को सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. जिसमें कर्मचारियों और अनेक विभागों को 11 शील्डें मिली है. DRM मनदीप सिंह भाटिया ने पुरस्कार मिलने पर कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है. समारोह में कुल 100 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है.

Ambala Railway Division received shields
Ambala Railway Division received shields
अंबाला रेल मंडल को सराहनीय काम के लिए मिली 11 शील्डें

अंबाला: हर साल बोरीबंदर और ठाणे के बीच पहली रेलगाड़ी चलने की स्मृति में इंडियन रेल सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इसके तहत उत्तर रेलवे की ओर से 68वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में सम्मानित किया गया. विभिन्न रेल मंडलों को उनके बेहतर कार्य के लिए शील्ड प्रदान की गई. जिसमें उत्तर रेलवे अंबाला मंडल को 11 शील्ड मिली है.

अंबाला रेल मंडल को सम्मान: अंबाला डीएमआर ने बताया कि 8 फरवरी को नेशनल रेल म्यूजियम, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के मुख्यालय द्वारा 68वें विशिष्ट रेलसेवा महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, शोभन चौधुरी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तथा मंडलों एवं अन्य यूनिटों की विभिन्न शाखाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

अंबाला रेलवे स्टेशन पर जश्न: जैसे है DRM और अन्य अधिकारी ट्रेन से अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां ढोल-नागाड़ों के साथ उनका स्वागत किया व फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. DRM मनदीप भाटिया ने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया है. इस समारोह में अंबाला मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 13 कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया.

'अंबाला को मिली 11 शील्डें': इसके अलावा, मंडल के अनेक विभागों को उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने के लिए कुल 11 दक्षता शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया. बता दें कि यह पुरस्कार हर साल कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं विभिन्न विभागों को उनकी उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय रेल सेवाओं के सफल संपादन के लिए मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक द्वारा दिया जाता है.

'विभिनन्न विभागों, कर्मचारियों को सम्मान': DRM ने बताया कि मंडल के विभिन्न विभागों को उनकी कार्यकुशलता व उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए दक्षता शील्ड मिली है. जिसमें चिकित्सा विभाग, यांत्रिक विभाग व बिजली विभागों को दो-दो शील्ड तथा वाणिज्य, लेखा, कार्मिक, संकेत एवं दूरसंचार एवं सुरक्षा विभागों को एक-एक दक्षता शील्ड दी गई है. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, मंदीप सिंह भाटिया ने सम्मानित होने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व विभागों को शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर रेलवे के 68वें रेल सप्ताह समारोह में 100 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित, महाप्रबंधक ने गिनाई उपलब्धियां

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में हरियाणा में चौकीदारों को 'मनोहर' तोहफा, सैलरी में 4 हजार बढ़ोतरी


अंबाला रेल मंडल को सराहनीय काम के लिए मिली 11 शील्डें

अंबाला: हर साल बोरीबंदर और ठाणे के बीच पहली रेलगाड़ी चलने की स्मृति में इंडियन रेल सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इसके तहत उत्तर रेलवे की ओर से 68वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में सम्मानित किया गया. विभिन्न रेल मंडलों को उनके बेहतर कार्य के लिए शील्ड प्रदान की गई. जिसमें उत्तर रेलवे अंबाला मंडल को 11 शील्ड मिली है.

अंबाला रेल मंडल को सम्मान: अंबाला डीएमआर ने बताया कि 8 फरवरी को नेशनल रेल म्यूजियम, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के मुख्यालय द्वारा 68वें विशिष्ट रेलसेवा महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, शोभन चौधुरी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तथा मंडलों एवं अन्य यूनिटों की विभिन्न शाखाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

अंबाला रेलवे स्टेशन पर जश्न: जैसे है DRM और अन्य अधिकारी ट्रेन से अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां ढोल-नागाड़ों के साथ उनका स्वागत किया व फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. DRM मनदीप भाटिया ने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया है. इस समारोह में अंबाला मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 13 कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया.

'अंबाला को मिली 11 शील्डें': इसके अलावा, मंडल के अनेक विभागों को उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने के लिए कुल 11 दक्षता शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया. बता दें कि यह पुरस्कार हर साल कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं विभिन्न विभागों को उनकी उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय रेल सेवाओं के सफल संपादन के लिए मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक द्वारा दिया जाता है.

'विभिनन्न विभागों, कर्मचारियों को सम्मान': DRM ने बताया कि मंडल के विभिन्न विभागों को उनकी कार्यकुशलता व उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए दक्षता शील्ड मिली है. जिसमें चिकित्सा विभाग, यांत्रिक विभाग व बिजली विभागों को दो-दो शील्ड तथा वाणिज्य, लेखा, कार्मिक, संकेत एवं दूरसंचार एवं सुरक्षा विभागों को एक-एक दक्षता शील्ड दी गई है. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, मंदीप सिंह भाटिया ने सम्मानित होने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व विभागों को शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर रेलवे के 68वें रेल सप्ताह समारोह में 100 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित, महाप्रबंधक ने गिनाई उपलब्धियां

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में हरियाणा में चौकीदारों को 'मनोहर' तोहफा, सैलरी में 4 हजार बढ़ोतरी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.